‘मिर्जापुर’ फेम विक्रांत मैसी और पंकज त्रिपाठी की 8.1 रेटिंग वाली क्राइम थ्रिलर, क्लाइमैक्स देख पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन

‘मिर्जापुर’ फेम विक्रांत मैसी और पंकज त्रिपाठी की 8.1 रेटिंग वाली क्राइम थ्रिलर, क्लाइमैक्स देख पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन

वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ ने कई कलाकारों को नई ऊंचाई दी। खासकर विक्रांत मैसी और पंकज त्रिपाठी जैसे टैलेंटेड एक्टर्स को इस शो से जबरदस्त पहचान मिली। ‘मिर्जापुर’ के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और चौथे की तैयारी जोरों पर है। इसके साथ-साथ ‘मिर्जापुर द फिल्म’ का भी पिछले साल एलान हो गया था, जिस पर काम शुरू हो चुका है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

लेकिन क्या आप जानते हैं कि विक्रांत मैसी और पंकज त्रिपाठी ने एक और दमदार सीरीज में साथ काम किया था? इस शो के भी तीन सीजन आ चुके हैं और चौथे सीजन की झलक हाल ही में रिलीज की गई है। खास बात ये है कि जिस तरह ‘मिर्जापुर’ में विक्रांत का किरदार पहले सीजन में ही खत्म हो जाता है, वैसा ही कुछ इस शो में भी हुआ।

इस शो का नाम है ‘क्रिमिनल जस्टिस’, जिसकी IMDb रेटिंग 8.1 है। इस क्राइम ड्रामा सीरीज में कुल 10 एपिसोड हैं, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखते हैं। यह शो पहली बार अप्रैल 2019 में सामने आया था और इसे तिग्मांशु धूलिया ने निर्देशित किया था।

यह भी पढ़ें: Stolen: ‘स्त्री 2’ के ‘जना’ की नई क्राइम थ्रिलर OTT रिलीज को तैयार, जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, IMDb रेटिंग 7.1

‘क्रिमिनल जस्टिस’ में विक्रांत मैसी ने टैक्सी ड्राइवर आदित्य शर्मा का किरदार निभाया है, जिसे एक लड़की की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया जाता है। वहीं पंकज त्रिपाठी एक चतुर और जुगाड़ू वकील माधव मिश्रा के रोल में हैं, जो आदित्य का केस लड़ते हैं। आदित्य की कहानी पहले सीजन के अंत में उसकी रिहाई के साथ पूरी हो जाती है, लेकिन माधव मिश्रा का किरदार आगे के सभी सीजन में जारी रहता है।

पहले सीजन की कहानी जेल और न्याय प्रक्रिया के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें चाइल्ड एब्यूज और ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे गंभीर मुद्दों को भी दिखाया गया है। दर्शक आखिरी एपिसोड तक यह तय नहीं कर पाते कि आदित्य वाकई दोषी है या निर्दोष। पुलिस के पास सारे सबूत उसके खिलाफ होते हैं, लेकिन सच्चाई पर से परदा धीरे-धीरे उठता है।

सीरीज में जैकी श्रॉफ, मीता वशिष्ठ और अनुप्रिया गोयनका जैसे बेहतरीन कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।

इसके बाद शो का दूसरा सीजन ‘क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड द क्लोज़्ड डोर’ 2020 में आया, जबकि तीसरा सीजन ‘क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच’ 2022 में रिलीज़ हुआ। अब दर्शकों को चौथे सीजन का इंतजार है जिसका नाम ‘क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर’ है, जो 29 मई 2025 से JioHotstar पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस बार पंकज त्रिपाठी के साथ जीशान अय्युब और सुरवीन चावला भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: WhatsApp चलाने वालों के लिए खुशखबरी! खास इन यूजर्स के लिए लॉन्च होने वाला है नया ऐप, बदल जाएगा पूरा अंदाज़

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo