WhatsApp चलाने वालों के लिए खुशखबरी! खास इन यूजर्स के लिए लॉन्च होने वाला है नया ऐप, बदल जाएगा पूरा अंदाज़

HIGHLIGHTS

लंबे इंतज़ार के बाद अब iPad यूज़र्स के लिए राहत की जानकारी सामने आई है।

WhatsApp ने संकेत दिए हैं कि वह जल्द ही iPad के लिए एक खास ऐप लॉन्च करने वाला है।

इस आने वाले iPad ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यह iPhone से कनेक्शन पर निर्भर नहीं रहेगा।

WhatsApp चलाने वालों के लिए खुशखबरी! खास इन यूजर्स के लिए लॉन्च होने वाला है नया ऐप, बदल जाएगा पूरा अंदाज़

लंबे इंतज़ार के बाद अब iPad यूज़र्स के लिए राहत की जानकारी सामने आई है। पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने संकेत दिए हैं कि वह जल्द ही iPad के लिए एक खास ऐप लॉन्च करने वाला है। हाल ही में WhatsApp के आधिकारिक X अकाउंट ने एक यूज़र के iPad ऐप की मांग पर “आंखों” वाली इमोजी के साथ जवाब दिया, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि जल्द ही iPad यूज़र्स को यह बेहद इंतज़ार किया जाने वाला ऐप मिलने वाला है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

काफी समय से चल रहा है टेस्टिंग फेज़

WhatsApp के iPadOS के लिए नेटिव ऐप पिछले करीब दो वर्षों से Apple के TestFlight प्रोग्राम के ज़रिए बीटा टेस्टिंग में है। हालांकि यह बीटा प्रोग्राम अब पूरी तरह से भर चुका है और नए टेस्टर्स को इसमें जोड़ा नहीं जा रहा है, लेकिन जो यूज़र्स पहले से इसका हिस्सा हैं, उनका अनुभव काफी हद तक स्थिर और बेहतर बताया जा रहा है। इससे यह साफ है कि WhatsApp की पेरेंट कंपनी Meta इस ऐप को लॉन्च करने से पहले यूज़र एक्सपीरियंस को परखने और मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

यह भी पढ़ें: Alcatel V3 सीरीज़ भारत में लॉन्च: स्टाइलस, 4-इन-1 डिस्प्ले और ढेरों धुआंधार फीचर्स की एंट्री, देखें सबके स्पेक्स और प्राइस

iPhone के बिना भी चलेगा WhatsApp

इस आने वाले iPad ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यह iPhone से कनेक्शन पर निर्भर नहीं रहेगा। यानी यूज़र अपने iPad पर WhatsApp का इस्तेमाल स्वतंत्र रूप से कर सकेंगे, चाहे उनका iPhone इंटरनेट से जुड़ा हो या नहीं। यह फीचर डेस्कटॉप और वेब वर्जन में पहले से मौजूद “Companion Mode” के जैसा ही होगा। सभी मैसेज और कॉल्स लिंक किए गए डिवाइसेज पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगी, जिससे यूज़र की प्राइवेसी और सुरक्षा बनी रहेगी।

बड़ी स्क्रीन के लिए बेहतर इंटरफेस

WhatsApp का यह नया iPad ऐप बड़े डिस्प्ले को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। इसका यूज़र इंटरफेस iPad के लिए खासतौर पर ऑप्टिमाइज़ किया गया है, जिससे यह अनुभव सामान्य iPhone ऐप या वेब वर्ज़न की तुलना में कहीं ज्यादा सहज और आकर्षक होगा।

रिलीज़ डेट

हालांकि, फिलहाल इस ऐप की पब्लिक रिलीज़ डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर हालिया संकेत और रिलीज हुई बीटा एक्टिविटी से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि iPad यूज़र्स का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है।

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro Max हो गया सुपर सस्ता, होगी 17 हजार से ऊपर की सीधी बचत, यहां लगी है खरीदने वालों की भीड़

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo