2 घंटे 27 मिनट की साउथ फिल्म, एक्शन-थ्रिलर से खचाखच भरी कहानी, आखिरी के 20 मिनट हलक में अटक जाएगी सांस

2 घंटे 27 मिनट की साउथ फिल्म, एक्शन-थ्रिलर से खचाखच भरी कहानी, आखिरी के 20 मिनट हलक में अटक जाएगी सांस

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखना सिनेमा के शौकीनों की एक बड़ी आदत बन चुकी है। लगभग हर दिन किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर नई या पुरानी फिल्में और सीरीज ट्रेंड करती रहती हैं। इस समय भी एक तीन साल पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म फिर से ओटीटी पर ट्रेंड में आ गई है, जो दर्शकों के बीच खूब पसंद की जा रही है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

करीब 2 घंटे 27 मिनट की यह फिल्म इतनी दमदार है कि इसकी कहानी दर्शकों के दिमाग पर गहरा असर छोड़ देती है। आइए जानते हैं कि आखिर ये कौन सी फिल्म है जो इस वक्त ओटीटी पर छाई हुई है और आप इसे कहां देख सकते हैं।

तीन साल बाद भी ट्रेंड में फिल्म

इसकी कहानी वाकई इतनी अनोखी और बेहतरीन है कि रिलीज के तीन साल बाद भी यह फिल्म दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर बनी हुई है। यह फिल्म साल 2022 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी। केवल 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मूवी ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 400 करोड़ रुपये की कमाई कर शानदार रिकॉर्ड बनाया था।

यह भी पढ़ें: NHAI का बड़ा फैसला; FASTag न होने पर अब लगेगी इतनी पेनल्टी, इस तारीख से बदल रहे नियम, जानें सब कुछ

कहानी कैसी है

कहानी एक जंगल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिस पर एक जमींदार कब्जा करना चाहता है। लेकिन पास के गांव के लोग ऐसा होने नहीं देते क्योंकि उनका विश्वास है कि उस जंगल में उनके देवता निवास करते हैं। इसी को लेकर टकराव शुरू होता है, जिसमें प्रशासन की एंट्री होती है और फिर कहानी हीरो और पुलिस के बीच आमने-सामने की भिड़ंत तक पहुंच जाती है।

फिल्म का क्लाइमेक्स इतना शानदार है कि दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यह फिल्म है ‘कांतारा’, जो इस वक्त अमेजन प्राइम वीडियो पर ट्रेंडिंग में चौथे नंबर पर बनी हुई है। वहीं, जो दर्शक इसे हिंदी में देखना चाहते हैं, वे इसे नेटफ्लिक्स पर आसानी से स्ट्रीम कर सकते हैं।

IMDb पर 8.2 की रेटिंग

ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत ‘कांतारा’ हाल ही में अपने प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ के रिलीज होने के बाद फिर से जबरदस्त चर्चा में आ रही है। IMDb पर इस कन्नड़ फिल्म को 8.2 की शानदार रेटिंग मिली है, जो इसे ओटीटी पर एक “मस्ट वॉच” फिल्म बना देती है।

यह भी पढ़ें: ‘पंचायत’ के सचिव जी बने विलेन, इस एक्टर संग होगी भिडंत, जानिए कब और कहां देख पाएंगे ये दिमाग फाड़ क्राइम थ्रिलर

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo