NHAI का बड़ा फैसला; FASTag न होने पर अब लगेगी इतनी पेनल्टी, इस तारीख से बदल रहे नियम, जानें सब कुछ
15 नवंबर 2025 से नेशनल हाईवे पर टोल कलेक्शन सिस्टम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने देशभर के सभी नेशनल हाईवे पर टोल शुल्क का नया स्ट्रक्चर लागू करने की घोषणा की है। इस नए प्रावधान का उद्देश्य डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना और टोल प्लाज़ा पर लगने वाली भीड़ को कम करना है।
Surveyअब तक अगर किसी वाहन में वैध FASTag नहीं होता था या टैग काम नहीं कर रहा होता था, तो ड्राइवर को दोगुना टोल देना पड़ता था। लेकिन मंत्रालय ने अब इस नियम में बड़ा सुधार किया है। नई व्यवस्था के तहत, वाहन मालिकों को भुगतान के तरीके के अनुसार अलग-अलग शुल्क देना होगा।
FASTag और टोल पेमेंट का नया रूल
अगर कोई वाहन चालक कैश पेमेंट करता है, तो उसे पहले की तरह दोगुना टोल देना होगा। यानी 100 रुपए के टोल पर 200 रुपए चुकाने होंगे। वहीं, अगर FASTag काम नहीं कर रहा है या वैलिड नहीं है, तो चालक अब UPI या अन्य स्वीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म से भुगतान कर सकता है। ऐसे में उसे बेसिक टोल का 1.25 गुना भुगतान करना होगा। यानी 100 रुपए के टोल पर 125 रुपए देने होंगे, जिसमें 25 रुपए का कम पेनल्टी शुल्क शामिल रहेगा।
FASTag यूज़र्स के लिए कोई बदलाव नहीं
FASTag यूज़र्स के लिए किसी भी तरह का शुल्क परिवर्तन नहीं किया गया है। वे पहले की तरह ही बेसिक टोल राशि का भुगतान करेंगे। लेकिन जिन ड्राइवरों के पास FASTag नहीं है या जिनका टैग तकनीकी कारणों से काम नहीं कर रहा, उन्हें अब डिजिटल भुगतान का विकल्प दिया जाएगा, ताकि उन्हें दोगुनी रकम न देनी पड़े।
क्यों हुआ ये बदलाव
सरकार का मानना है कि इस नई व्यवस्था से नकद लेनदेन में कमी आएगी और डिजिटल भुगतान की हिस्सेदारी बढ़ेगी। इससे टोल प्लाज़ा पर वाहनों की कतारें घटेंगी और सफ़र ज्यादा आसान होगा। मंत्रालय ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले समय में पूरे टोल सिस्टम को पूरी तरह डिजिटल करने की दिशा में काम किया जाएगा, जिससे देश के हाईवे नेटवर्क को और आधुनिक बनाया जा सके।
यह भी पढ़ें: ये कंपनी लाई 10 हजार रुपए से सस्ते 2 नए फोन, डिस्प्ले से लेकर कैमरा और बैटरी तक सब फीचर्स तगड़े
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile