‘पंचायत’ के सचिव जी बने विलेन, इस एक्टर संग होगी भिडंत, जानिए कब और कहां देख पाएंगे ये दिमाग फाड़ क्राइम थ्रिलर

‘पंचायत’ के सचिव जी बने विलेन, इस एक्टर संग होगी भिडंत, जानिए कब और कहां देख पाएंगे ये दिमाग फाड़ क्राइम थ्रिलर

‘असुर’ जैसी सुपरहिट वेब सीरीज़ से डिजिटल दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले अरशद वारसी अब एक बार फिर दर्शकों को क्राइम थ्रिलर के ज़रिए रोमांचित करने आ रहे हैं। इस बार उनके साथ कोटा फैक्ट्री और पंचायत फेम एक्टर जीतेन्द्र कुमार नज़र आएंगे। दोनों की जोड़ी फिल्म ‘भागवत चैप्टर 1: राक्षस’ में साथ दिखेगी, जिसका हाल ही में ZEE5 ने ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज़ किया है। यह फिल्म एक इंटेंस क्राइम ड्रामा होने वाली है, जो रहस्य और सस्पेंस से भरपूर होगी।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कब और कहां देखें ये फिल्म

यह फिल्म सीधा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी। ‘भागवत चैप्टर 1: राक्षस’ का प्रीमियर 17 अक्टूबर 2025 को ZEE5 पर किया जाएगा। फिल्म में अरशद वारसी और जीतेन्द्र कुमार के साथ तारा-अलिशा बेरी, आयशा कदम और हेमंत सैनी भी महत्वपूर्ण किरदारों में नज़र आएंगे।

क्या होगी कहानी

कहानी की पृष्ठभूमि उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज में रखी गई है। इसमें अरशद वारसी पुलिस ऑफिसर विश्वास भागवत का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें लापता हो रही लड़कियों के रहस्यमय केस की जांच की जिम्मेदारी दी जाती है। दूसरी ओर, जीतेन्द्र कुमार प्रोफेसर समीर के रूप में दिखते हैं, जो इस बार अपने पिछले मासूम किरदारों से बिल्कुल अलग एक ग्रे या निगेटिव शेड में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 8.4 की IMDb रेटिंग वाली ये फिल्म है सस्पेंस-एक्शन थ्रिलर का पिटारा, 2 घंटे 44 मिनट तक टकटकी लगाकर देखेंगे

ट्रेलर में क्या है खास

फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि ऑफिसर विश्वास भागवत का एक छोटे से शहर में ट्रांसफर किया जाता है, जहां उन्हें एक लड़की के गुमशुदगी के केस को पंद्रह दिनों के अंदर सुलझाने का ऑर्डर मिलता है। इसी बीच कहानी में एंट्री होती है प्रोफेसर समीर की, जो मीरा नाम की लड़की को इंप्रेस करने की कोशिश करता है। कहानी तब मोड़ लेती है जब विश्वास भागवत, समीर को किडनैपिंग के इल्जाम में गिरफ्तार कर लेते हैं। लेकिन समीर खुद ही अपना केस कोर्ट में लड़ने का ऐलान करता है, जिससे उसके किरदार में और रहस्य जुड़ जाता है।

ट्रेलर के अंत में विश्वास और समीर के बीच एक दिलचस्प टकराव की झलक दिखाई गई है, जो दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा देती है। ‘भागवत चैप्टर 1: राक्षस’ सिर्फ एक मिसिंग पर्सन केस से बढ़कर इंसानी साइकोलॉजी और अच्छाई-बुराई की लड़ाई को दर्शाने वाला गहन थ्रिलर लगता है। यह फिल्म अरशद वारसी और जीतेन्द्र कुमार की नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी के रूप में दर्शकों के लिए एक अलग अनुभव लेकर आने वाली है।

यह भी पढ़ें: NHAI का बड़ा फैसला; FASTag न होने पर अब लगेगी इतनी पेनल्टी, इस तारीख से बदल रहे नियम, जानें सब कुछ

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo