मोबाइल फोन की स्टोरेज हो गई है फुल? इन 6 तरीकों से खाली करें Space, मक्खन की तरह चलेगा फोन

मोबाइल फोन की स्टोरेज हो गई है फुल? इन 6 तरीकों से खाली करें Space, मक्खन की तरह चलेगा फोन
HIGHLIGHTS

अगर आप Spotify या YouTube जैसी स्ट्रीमिंग सेवाओं से मीडिया डाउनलोड करते हैं तो आप मीडिया का एक लोकल वर्जन डाउनलोड कर रहे हैं जो भारी स्टोरेज क्षमता लेता है।

हम सभी कुछ न कुछ ऐसे फ़ोटोज़ और वीडियोज़ लेते हैं जो हमें पसंद नहीं होते लेकिन हम उन्हें डिलीट करना भूल जाते हैं, गैलरी को साफ करके बड़ी मात्रा में स्पेस खाली कर सकते हैं।

हर स्मार्टफोन में कुछ ऐसे ऐप्स होते हैं जिन्हें डिलीट नहीं किया जा सकता लेकिन जितना स्पेस ये लेते हैं आप उसे कम कर सकते हैं।

आपके फोन पर फुल स्टोरेज का नोटिफिकेशन मिलने से ज्यादा परेशान करने वाली चीज और कुछ नहीं होती क्योंकि इसके बाद आप फ़ोटोज़ या वीडियोज़ नहीं ले सकते और न ही नए ऐप्स इंस्टॉल कर सकते हैं जैसा कि आप आमतौर पर करते हैं। हालांकि इन टिप्स को फॉलो करके आप फोन की कुछ स्टोरेज को खाली कर सकते हैं।

1. पुराने गानों, पॉडकास्ट और वीडियोज़ को हटा दें

अगर आप Spotify या YouTube जैसे मीडिया ऐप्स या स्ट्रीमिंग सेवाओं से मीडिया डाउनलोड करते हैं तो आप अपने फोन में मीडिया का एक लोकल, ऑफलाइन वर्जन डाउनलोड कर रहे हैं जो भारी स्टोरेज क्षमता लेता है। इन गानों और पॉडकास्ट्स को आप डाउनलोड्स में से डिलीट करके आप फोन की काफी स्टोरेज खाली कर सकते हैं। 

हम सभी कुछ न कुछ ऐसे फ़ोटोज़ और वीडियोज़ लेते हैं जो हमें पसंद नहीं होते लेकिन हम उन्हें डिलीट करना भूल जाते हैं। चाहे वे पुराने स्क्रीनशॉट्स हों, ब्लर इमेजेस हों या डुप्लिकेट मीडिया हो, आप अपनी गैलरी को साफ करके एक बहुत बड़ी मात्रा में स्पेस खाली कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: BSNL Special Offer! इस तारीख तक FREE मिलेगा 200 रुपए का Talktime, केवल इन यूजर्स के लिए है ऑफर

इसके अलावा थोड़ा और स्पेस खाली करने के लिए आप ट्रैश फ़ोल्डर को भी खाली कर सकते हैं। जब कोई इमेज या वीडियो डिलीट करने पर ट्रैश फ़ोल्डर में जाती है तो वह हमेशा के लिए डिलीट होने से पहले 30 दिनों तक बनी रहती है। अगर आप इतना इंतज़ार नहीं करना चाहते तो आप कुछ ही क्लिक्स में इस पूरे फोल्डर को खुद डिलीट कर सकते हैं। 

3. ऑटोमैटिक तौर पर डाउनलोड हुए कॉन्टेन्ट को चेक करें

शायद आपको यह न पता हो, लेकिन कुछ सोशल मीडिया ऐप्स किसी भी मीडिया को ऑटोमैटिक तौर पर डाउनलोड कर देते हैं जो कोई आपको आपके फोन की इंटरनल स्टोरेज पर भेजता है। उदाहरण के लिए, अगर आपको कोई व्हाट्सएप पर वीडियो भेजता है, तो अगर आपकी सेटिंग्स में पर्मिशन मिली हुई है तो आपका फोन अपने आप उस वीडियो को आपकी गैलरी में डाउनलोड कर देगा। इससे बचने के लिए अपनी Media Visibility सेटिंग को ऑफ कर दें।

4. ऐसे अनचाहे ऐप्स को डिसेबल कर दें जो डिलीट नहीं हो सकते 

हर स्मार्टफोन में कुछ ऐसे ऐप्स होते हैं जिन्हें डिलीट नहीं किया जा सकता लेकिन जितना स्पेस ये लेते हैं आप उसे कम कर सकते हैं। जो ऐप्स डिलीट नहीं हो सकते उन्हें डिसेबल किया जा सकता है। एक ऐप को डिसेबल करके उसे बैकग्राउन्ड में चलने से रोका जा सकता है जिससे स्टोरेज का अमाउन्ट भी रुक जाता है। 

यह भी पढ़ें: Deal Alert! भारत का सबसे सस्ता 5G फोन मिल रहा और भी सस्ता, 12GB RAM और 50MP AI कैमरा से है लैस

ऐसे ऐप्स को आगे अपडेट्स भी नहीं मिलेंगे जो स्टोरेज बचाने का एक और अच्छा तरीका है। किसी भी ऐप को डिसेबल करने के लिए आपको उसे लॉन्ग प्रेस करके Disable ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

5. Cache को क्लियर करें 

एक Cache हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर के रूप में आ सकता है और इसका काम डेटा को स्टोर करना है ताकि भविष्य में उस डेटा की जरूरत पड़ने पर उसे आसानी से प्रोसेस और प्रदान किया जा सके। लेकिन cache ऐसे ऐसे डेटा को भी ला सकता है जिसकी आपको जरूरत नहीं है और काफी स्टोरेज ले सकता है जिसकी आपको खबर भी नहीं होगी। 

अपना ब्रॉउजर cache क्लियर करने के लिए ब्रॉउजर की सेटिंग्स पर जाएं और Clear history या Clear browsing data ऑप्शन पर टैप करें। यहाँ आप cache को सिलेक्ट करके क्लियर कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Limited Offer! इस तारीख तक हजारों रुपए सस्ता मिलेगा 200MP कैमरा वाला ये फोन, लूट लो ताबड़तोड़ डील

6. Miscellaneous Files को डिवाइस से हटाएं

Miscellaneous Files आपके फोन की इंटरनल स्टोरेज में किसी भी रूप में आ सकती हैं। ऐसी फाइल्स आपके फोन के ऐप्स या ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी हो सकती हैं। इसलिए आपको सारी miscellaneous files को क्लियर नहीं करना चाहिए, क्योंकि हो सकता है कि आप किसी डेटा को हटा रहे हों जो आपके फोन को काम करने में मदद करता हो। इसके बजाए ऐसी फाइल्स की तलाश करें और उन्हें मैनुअल तरीके से क्लियर करें जिनकी आपको जरूरत नहीं है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 22 मई, 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo