Jio Vs Airtel: 1000 रुपये की श्रेणी में आने वाले ये दो प्लान कितने हैं अलग

Jio Vs Airtel: 1000 रुपये की श्रेणी में आने वाले ये दो प्लान कितने हैं अलग
HIGHLIGHTS

Jio और Airtel के दोनों प्लांस की कीमत 999 रुपये है

84 दिनों की वैधता के साथ आते हैं Jio और Airtel के ये प्लान

देखें कितने अलग हैं Jio और Airtel के ये प्लांस

भारत में 5G नेटवर्क लॉन्च होने के बाद से ही Airtel और Jio अपने ग्राहकों के लिए 5G सेवा को रोल आउट कर रहे हैं। हालांकि, अभी यूजर्स 4G प्लांस का ही लाभ उठा रहे हैं। आज हम दोनों कंपनियों के 1000 रुपये के अंदर के दो प्लांस के बीच तुलना कर रहे हैं। देखेंगे कि 999 रुपये की कीमत में ये दोनों प्लांस एक-दूसरे से कितने बेहतर हैं। 

इसे भी देखें: फ्लाइट बुक करने, होटल्स की तलाश और बेहतर ट्रैवल अनुभव के लिए 3 नए Google Search फीचर्स

Airtel का 999 रुपये का प्लान 

airtel rs 999 plan

999 रुपये के प्लान में एयरटेल 84 दिनों की वैधता ऑफर कर रहा है। इस प्लान में हर रोज 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड लोकल STD और रोमिंग कॉल के साथ ही प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। 

अन्य लाभ की बात करें तो यूजर्स 5G नेटवर्क एरिया में अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, 84 दिनों के लिए अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, प्लान में रिवार्ड्समिनी सब्स्क्रिप्शन, 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 का एक्सेस, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक, फ्री हैलोट्यून और विंक म्यूज़िक फ्री का एक्सेस मिलता है। 

इसे भी देखें: ऑफिशियली टीज़ हो गया है Realme Narzo N55, अमेज़न पर किया जाएगा सेल

Jio का 999 रुपये का प्लान 

jio Rs 999 plan

जियो के 999 रुपये के प्लान में भी 84 दिनों की वैधता मिलती है। प्लान में हर रोज 3GB डेटा (कुल 292GB डेटा) मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। 

इसके अलावा, प्लान में जियो TV, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस मिलता है। डेटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड 64kbps हो जाएगी। इसके अलावा, एलीजिबल ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा का भी उपयोग कर सकते हैं। 

इसे भी देखें: Samsung Galaxy Tab S9 Plus के रेन्डर हुए लीक, ये टॉप फीचर्स बनाएंगे इसे खास

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo