Vivo X200 के साथ ये हैं मई 2025 में 75000 रुपए के अंदर वाले 5 बेहतरीन कैमरा फोन्स

Vivo X200 के साथ ये हैं मई 2025 में 75000 रुपए के अंदर वाले 5 बेहतरीन कैमरा फोन्स

क्या आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन तलाश रहे हैं जो 75000 रुपए से कम की कीमत में बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस देता हो? चाहे आप एक फोटोग्राफी के शौकीन हों या बस कोई ऐसा जो शानदार डिटेल में रोजमर्रा के पलों को कैद करना पसंद करते हों, ये टॉप 5 कैमरा फोन्स मई 2025 में दमदार स्पेसिफिकेशन्स, हाई-रेज़ोल्यूशन सेंसर्स और कटिंग एज इमेजिंग फीचर्स का एकदम सही बैलेंस ऑफर करते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Vivo X200 (Rs 65,999)

विवो एक्स200 में 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले है जो स्मूद 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 चिपसेट पर चलता है। इसका ट्रिपल कैमरा सेटअप एक 50MP मेन सेंसर, 50MP टेलीफ़ोटो लेंस और एक 50MP अल्ट्रावाइड लेंस डिलीवर करता है। इसके अलावा 32MP का फ्रन्ट कैमरा है जो क्रिस्प और हाई रेज़ोल्यूशन सेल्फ़ी कैप्चर करता है।

यह भी पढ़ें: Starlink भारत में सस्ती सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने को तैयार? इतने रुपए में लॉन्च कर सकती है प्लांस

OnePlus 13 (Rs 69,997)

वनप्लस 13 एक 6.82-इंच एमोलेड स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और यह स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर से लैस है। इसके पावरफुल ट्रिपल कैमरा सेटअप में एक 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP टेलीफ़ोटो लेंस और 50MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। इसी के साथ फोन के फ्रन्ट पर एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया है जो शार्प और डिटेल्ड सेल्फ़ी लेता है।

iPhone 16 (Rs 74,900)

आईफोन 16 भरोसेमंद परफॉर्मेंस और बेहतरीन कैमरा अनुभव देता है। इसमें एक 6.1-इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है और यह A18 चिप से अपनी पावर लेता है। इसके रियर कैमरों में एक 48MP मेन सेंसर और एक 12MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। इसके अलावा क्रिस्प सेल्फ़ी और फेसटाइम कॉल्स के लिए डिवाइस में एक 12MP का फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा है।

Samsung Galaxy S25 (Rs 74,999)

सैमसंग गैलेक्सी S25 में 6.2-इंच डायनेमिक एमोलेड 2x डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह सैमसंग स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर पर चलता है और जबरदस्त ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर करता है। इस कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी कैमरा, 10MP टेलीफ़ोटो लेंस और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस मौजूद है। सामने की तरफ एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा एक वाइड लेंस के साथ मिलता है।

Oppo Find X8 (Rs 68,999)

Oppo Find X8 स्मार्टफोन एक 6.59-इंच AMOLED स्क्रीन और मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 चिपसेट के साथ आता है। कैमरा के मामले में इसमें एक 50MP का वाइड-एंगल प्राइमरी सेंसर, 50MP का टेलीफ़ोटो लेंस और एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। साथ ही इसमें एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा है जो सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए बढ़िया डिटेल देता है।

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 बनाम OnePlus Nord 5: लॉन्च से पहले ही मचा रहे हैं धमाल, जानिए कौन तोड़ेगा रिकॉर्ड

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo