ज्यादा नहीं कम कीमत में प्रीमियम फोन की फील देने वाले स्मार्टफोंस, देखें प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स

ज्यादा नहीं कम कीमत में प्रीमियम फोन की फील देने वाले स्मार्टफोंस, देखें प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स
HIGHLIGHTS

भारत दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजारों में से एक है

कई स्मार्टफोन ब्रांड्स देश में अपनी लेटेस्ट पेशकशों को लॉन्च करने की दौड़ में हैं

भारतीय बाजार में एंट्री-लेवल से लेकर प्रीमियम ऑफर्स सहित कई प्राइस ब्रैकेट्स में दमदार से लेकर शानदार स्मार्टफोंस तक मौजूद हैं

भारत दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजारों में से एक है, और कई स्मार्टफोन ब्रांड्स देश में अपनी लेटेस्ट पेशकशों को लॉन्च करने की दौड़ में हैं। विशेष रूप से, भारतीय बाजार में एंट्री-लेवल से लेकर प्रीमियम ऑफर्स सहित कई प्राइस ब्रैकेट्स में दमदार से लेकर शानदार स्मार्टफोंस तक मौजूद हैं। खरीदारों को आकर्षित करने वाले सेगमेंट में से एक सेमी-प्रीमियम स्मार्टफोन (Semi-Premium Smartphones) स्पेस है इस ब्रैकेट में आने वाले स्मार्टफोंस 50,000 रूपए से कम कीमत में आते हैं लेकिन आपको एक तगड़ा स्पेक्स वाला समरतफ़ोन प्रदान करते हैं। अभी भारत में सेमी-प्रीमियम स्मार्टफोन की एक लिस्सूट आप यहाँ देख सकते हैं। यह भी पढ़ें: स्नैपड्रैगन 778G SoC और 25W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A52s 5G

OnePlus 9R

OnePlus 9R मोबाइल फोन में आपको एक 6.55-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, इसमें आपको एक पंच-होल कटआउट भी मिल रहा है, जो फोन में सेल्फी के लिए दिया गया है। इसके अलावा फोन में आपको दो कलर ऑप्शन भी मिल रहे हैं, आपको बता देते है कि आप इस मोबाइल फोन को लेक ब्लू और कार्बन ब्लैक रंगों में ले सकते हैं।  यह भी पढ़ें: क्या बंद हो रही है Vodafone Idea? जानें क्यों हुआ कंपनी का यह हाल…

इसके अलावा आपको बता देते है कि आपको यह मोबाइल फोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 870 के साथ मिल रहा है। इसके अलावा फोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिल रही है। फोन में कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि OnePlus 9R मोबाइल फोन में एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 48MP का प्राइमरी सेंसर भी मिल रहा है, फोन में आपको 16MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक 5MP का मैक्रो लेंस और एक 2MP का मोनोक्रोम लेंस भी मिल रहा है। सेल्फी के लिए फोन में आपको एक 16MP का कैमरा सेटअप मिल रहा है। फोन में एक 4500mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो 65T की वार्प चार्ज फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह भी पढ़ें: महज 20,000 रुपये से शुरू इन सभी टीवी में है 40 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, देखें लिस्ट

OPPO Reno6 4G

आपको बता देते है कि Reno6 4G मोबाइल फोन में आपको स्नेपड्रैगन 720G प्रोसेसर मिल रहा है, वहीँ Reno6 5G में हमने Dimensity 900 चिपसेट को देखा है।  हालाँकि इसके अलावा दोनों ही में एंड्राइड के वर्जन को भी अलग अलग रखा गया है। फोन में आपको एक बड़ी बैटरी मिल रही है, हालाँकि इसमें आपको 65W की फ़ास्ट चार्जिंग के स्थान पर मात्र 50W की फ़ास्ट चार्जिंग ही मिल रही है। कैमरा को लेकर भी दोनों ही फोंस में काफी अंतर देखे जा सकते हैं। यह भी पढ़ें: Vivo X60 पर मिल रहा है 3000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट, देखें इन Vivo Phones पर छूट

आपको बता देते है कि Reno6 4G मोबाइल फोन में आपको एक 64MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, हालाँकि इतना ही इस मोबाइल फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिल रहा है, वहीँ इसमें आपको एक 2MP का मैक्रो लेंस और एक 2MP का मोनोक्रोम लेंस भी मिलने वाला है। इसके अलावा पंच होल में आपको एक 44MP का सेल्फी कैमरा भी मिलने वाला है। हालाँकि दोनों ही मॉडल यानी 4G और 5G की स्क्रीन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं है। यह भी पढ़ें: Twitter पर इन फीचर्स को जानकर पड़ पायेंगे हैरानी में, देखें कितने अलग हैं फेसबुक से

अगर हम Reno 6 4G की स्क्रीन की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.4-इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन मिल रही है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा फोन में आपको डिस्प्ले के अंदर ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन यानी Reno6 4G में आपको 8GB रैम के अलावा 128GB स्टोरेज भी मिल रही है। साथ ही फोन में आपको 3.5mm का हेड फोन जैक भी मिल रहा है, वहीँ इतना ही नहीं फोन में आपको NFC भी मिल रही है। यह भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में डेली 4GB डेटा देकर Jio-Airtel पर हमला कर रहा Vi (Vodafone Idea), देखें पूरा प्लान (Plan)

Samsung Galaxy Note 10 Lite 

Samsung Galaxy Note 10 Lite में 1080×2400 पिक्सल की फुल एचडी+ Infinity-O सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका साइज़ 6.7 इंच है। स्मार्टफोन Exynos 9810 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन की खासियत इसे दिया गया S-Pen stylus सपोर्ट है। Galaxy Note 10 Lite में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का वाइड एंगल लेंस और 12MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पर 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन में आपको फास्ट चार्जिंग वाली 4,500mAh की बैटरी मिल रही है। यह भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में डेली 4GB डेटा देकर Jio-Airtel पर हमला कर रहा Vi (Vodafone Idea), देखें पूरा प्लान (Plan)

iPhone SE 2020

Apple iPhone SE (2020) एक पुराने डिजाईन से लैस स्मार्टफोन है और इसमें आपको मोटे बेजल्स नजर आने वाले हैं, फोन में आपको एक 4.7-इंच का एक कॉम्पैक्ट डिस्प्ले दिया जा रहा है। स्मार्टफोन को 3GB रैम और 64GB स्टोरेज स्पेस के साथ Apple A13 बायोनिक प्रोसेसर से पावर मिलती है। अन्य पहलुओं में 12MP का रियर कैमरा, 7MP का सेल्फी कैमरा और 1820mAh की छोटी बैटरी शामिल है। यह भी पढ़ें: क्या तैयार हैं आप! Jio-Airtel-Vi को मात देने जल्द आ सकता है BSNL 4G, देखें कौन से राज्य है लिस्ट में

Xiaomi Mi 11X Pro

Xiaomi Mi 11X Pro, Mi 11 सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में से एक है। डिवाइस में 6.67-इंच की FHD+ डिस्प्ले है, जिसमें हाई 120Hz रिफ्रेश रेट आपको मिल रहा है। इसके हार्डवेयर पहलुओं में एक ऑक्टा-कोर फ्लैगशिप-ग्रेड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज स्पेस शामिल है। पीछे की तरफ 108MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप, 20MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 4520mAh की बैटरी है। यह भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने वाला धाकड़ प्लान पेश

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo