धमाकेदार बैटरी वाले ये फोन्स, कभी भी रास्ते में नहीं छोड़ेंगे आपका साथ, देखें इनकी क्या है कीमत

धमाकेदार बैटरी वाले ये फोन्स, कभी भी रास्ते में नहीं छोड़ेंगे आपका साथ, देखें इनकी क्या है कीमत
HIGHLIGHTS

इन दिनों स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदते समय बैटरी स्पेसिफिकेशंस (Specifications) सबसे अधिक मांग वाली वस्तुओं में से एक बन गया है

अब ज्यादातर ब्रांड 4,000mAh की बैटरी और 25W फास्ट (Fast) चार्ज (Charge) सपोर्ट (Support) के साथ मिड-बजट हैंडसेट के साथ आते हैं

हालांकि, चीनी स्मार्टफोन (Smartphone) निर्माता मिड-बजट फोन में 33W फास्ट (Fast) चार्ज (Charge) फीचर ला रहे हैं

इन दिनों स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदते समय बैटरी स्पेसिफिकेशंस (Specifications) सबसे अधिक मांग वाली वस्तुओं में से एक बन गया है। अब ज्यादातर ब्रांड 4,000mAh की बैटरी और 25W फास्ट (Fast) चार्ज (Charge) सपोर्ट (Support) के साथ मिड-बजट हैंडसेट के साथ आते हैं। हालांकि, चीनी स्मार्टफोन (Smartphone) निर्माता मिड-बजट फोन में 33W फास्ट (Fast) चार्ज (Charge) फीचर ला रहे हैं। OnePlus Nord 2 मोबाइल में 65W फास्ट (Fast) चार्ज (Charge) सपोर्ट (Support) है, इस फोन को फूल चार्ज (Charge) करने में मात्र 30 मिनट का ही समय लगता है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं टेक मार्केट में मौजूद 30,000 रुपये के बजट में बेस्ट फास्ट (Fast) चार्ज (Charge) सपोर्ट (Support) वाले स्मार्टफोन (Smartphone), आइए एक नजर डालते हैं। 

यह भी पढ़ें: 14 दिनों तक डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग मात्र 98 रुपये में, हर कंपनी के पास नहीं है ऐसा धाकड़ Recharge

Xiaomi Mi 11X 5G (कीमत- 27,999 रुपये)

Xiaomi Mi 11X में 6.67 इंच का फुल हाई डेफिनिशन प्लस (Plus) E4 AMOLED डिस्प्ले (Display) है। इस फोन का स्क्रीन (Screen) रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले (Display) में 360Hz का टच सैंपलिंग रेट और 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट (Chipset) पर काम करेगा। डिवाइस ट्रिपल (Triple) बैक कैमरा (Camera) सेटअप के साथ आता है। प्राइमरी (Primary) कैमरा (Camera) के तौर पर 48MP का कैमरा (Camera) है। यह मोबाइल 4,250 mAh की बैटरी और 33W फास्ट (Fast) चार्ज (Charge) सपोर्ट (Support) के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: अपने Android Phone से इन 15 ऐप्स को अभी कर दें डिलीट, कहीं खाली न हो जाए बैंक अकाउंट

OnePlus Nord 2 5G (कीमत- 29,999 रुपये)

वनप्लस (Plus) ब्रांड ने पहली बार अपने नॉर्ड 2 मॉडल में मीडियाटेक चिपसेट (Chipset) का इस्तेमाल किया है। यह हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 एआई प्रोसेसर के साथ आता है। डिस्प्ले (Display) स्पेसिफिकेशंस (Specifications) में 6.43-इंच की फुल एचडी (HD) प्लस (Plus) AMOLED स्क्रीन (Screen) शामिल है। रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन ट्रिपल (Triple) रियर कैमरा (Camera) सेटअप के साथ आता है। जहां प्राइमरी (Primary) कैमरा (Camera) 50MP का शूटर है। 65T वायरलेस चार्ज (Charge) के लिए सपोर्ट (Support) के साथ 4500mAh की बैटरी भी है। यह फोन सिर्फ 30 मिनट में फुल चार्ज (Charge) हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: केवल 117 रुपये की मामूली कीमत के साथ इस Jio डिवाइस को घर ले जाने का सुनहरा मौका, जल्दी करें

Poco F3 GT 5G (कीमत- 28,999 रुपये)

Poco F3 GT 5G गेमिंग स्मार्टफोन (Smartphone) के तौर पर काफी पॉपुलर है। यह हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 SoC चिपसेट (Chipset) पर काम करेगा। स्टोरेज में 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल शामिल है। इस फोन के फ्रंट में 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन (Screen) दी गई है। डिस्प्ले (Display) रिफ्रेश रेट 120Hz है और टच सैंपल रेट 480Hz है। यह फोन 64MP के प्राइमरी (Primary) कैमरे (Camera) के साथ आता है। इसमें 5,065 mAh की बैटरी और 67W फास्ट (Fast) चार्ज (Charge) सपोर्ट (Support) भी है।

यह भी पढ़ें: Xiaomi के इन 9 फोंस को सबसे पहले मिलेगा MIUI 13 अपडेट, क्या आपका फोन है शामिल?

रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी (Realme X7 Max 5G) (कीमत- 27,999 रुपये)

Realme X7 Max 5G हैंडसेट 6.43 इंच के फुल एचडी (HD) प्लस (Plus) AMOLED डिस्प्ले (Display) के साथ आता है। इस फोन का पिक्सल रेजोल्यूशन 2400X1080 पिक्सल है। स्क्रीन (Screen) रिफ्रेश रेट 120Hz है और टच सैंपल रेट 360Hz है। इस मोबाइल में पीछे की तरफ 64MP का प्राइमरी (Primary) कैमरा (Camera) है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट (Chipset) पर काम करेगा। 4,500 mAh की बैटरी और 50W फास्ट (Fast) चार्ज (Charge) सपोर्ट (Support) के साथ आ रहा है।

यह भी पढ़ें: Realme के दो फोंस से जल्द उठेगा पर्दा, ECC लिस्टिंग से इस जानकारी का चला पता

सैमसंग गैलेक्सी M52 5G (Samsung Galaxy M52 5G) (कीमत – 29,999 रुपये)

Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन (Smartphone) स्नैपड्रैगन 778 चिपसेट (Chipset) पर काम करेगा। डिस्प्ले (Display) स्पेसिफिकेशंस (Specifications) में 6.67 इंच की फुल हाई डेफिनिशन प्लस (Plus) AMOLED स्क्रीन (Screen) शामिल है। फोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल (Triple) कैमरा (Camera) सेटअप है। यह मोबाइल 5,000 mAh की बैटरी और 25W फास्ट (Fast) चार्ज (Charge) सपोर्ट (Support) के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आ रहा है Instagram का ये बढ़िया फीचर, चैटिंग का मज़ा कर देगा दोगुना

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo