HIGHLIGHTS
Xiaomi अपने Redmi Note 12 Turbo के कई फीचर्स को टीज़ कर रहा है और इसे 28 मार्च को लॉन्च किया जाना है। भारत में यह फोन Poco F5 के नाम से आ सकता है। हमने यहां Redmi Note 12 Turbo के सभी फीचर्स को पेश किया है।
इसे भी देखें: गूगल प्ले कंसोल पर दिखाई दिया Moto G53s 5G, मिल सकता है यह चिपसेट
1. Redmi Note 12 Turbo में 4nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen2 SoC मिलेगा जिसमें 1x Cortex X2, 2.91GHz पर क्लॉक्ड, 3x Cortex A710, 2.49GHz पर क्लॉक्ड और 4x Cortex A510 कोर्स 1.8GHz पर क्लॉक्ड है।
2. Redmi Note 12 Turbo को 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टॉरिज के साथ दिया जाएगा।
3. फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है।
इसे भी देखें: Samsung Galaxy F23 5G पर मिल रही धमाकेदार छूट, इन ऑफर्स के साथ खरीदें केवल Rs 549 में!
4. टीज़र से पता चलता है कि Note 12 Turbo अपने पिछले फोंस जैसे डिजाइन के साथ आएगा।
5. डिस्प्ले और साइड्स को फ्लैट रखा जाएगा। डिवाइस में 2.22mm चिन मिलेगा और साइड पर 1.95mm बेज़ेल्स मिलेंगे।
अफवाहों से पता चलता है कि फोन की मोटाई 7.9mm और वज़न 181 ग्राम होगा। डिवाइस में 64MP का मुख्य कैमरा, 3.5mm हेडफोन जैक और साइड-फैसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलेगा।
इसे भी देखें: 4 मार्च को धमाल मचाने आ रहा है OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, साथ ही पेश किया जाएगा OnePlus का ये प्रॉडक्ट
Digit.in is one of the most trusted and popular technology media portals in India. At Digit it is our goal to help Indian technology users decide what tech products they should buy. We do this by testing thousands of products in our two test labs in Noida and Mumbai, to arrive at indepth and unbiased buying advice for millions of Indians.