भारतीय सेना होने वाली है हाई-टेक: जल्द ही सैनिकों के पास होगी अत्याधुनिक तकनीक, यहाँ देखें सबकुछ

भारतीय सेना होने वाली है हाई-टेक: जल्द ही सैनिकों के पास होगी अत्याधुनिक तकनीक, यहाँ देखें सबकुछ
HIGHLIGHTS

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ब्रीफिंग में F-INSAS हथियार, सहायता और वाहनों का प्रदर्शन किया गया।

ये सभी हथियार, गोला-बारूद और उपकरण घरेलू स्तर पर विकसित किए गए हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह का कहना है कि भारतीय सेना किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार है।

देशवासियों के लिए गर्व की खबर है क्योंकि भारतीय सेना अपनी पैदल सेना (Infantry) को अत्याधुनिक हथियारों, गोला-बारूद और ऐड के साथ उन्नत कर रही है। भविष्य के इस सैनिक प्रोजेक्ट को F-INSAS (फ्यूचरिस्टिक इन्फैंट्री सोल्जर ऐज़ ए सिस्टम) कहा जा रहा है और यह पिछले कुछ समय से काम कर रहा है। अब काफी समय के बाद एक F-INSAS सोल्डर ने वह हथियार प्रणाली प्रस्तुत की जिससे वह सुसज्जित है। ब्रीफिंग में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और भारतीय सेना के इंजीनियरिंग प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने भाग लिया।

यह भी पढ़े- OnePlus के स्मार्टफोन की कीमत में हुई गिरावट, इतनी है इसकी कीमत

यहाँ देखें आखिर असल में क्या होने वाला है

F-INSAS: भारतीय सेना के भविष्य के इन्फैंट्री सोल्जर

F-INSAS

भारतीय सेना अपने स्वयं के स्वदेशी रूप से विकसित भविष्य के सैनिक कार्यक्रम के साथ सामने आ रही है कि F-INSAS के संक्षिप्त नाम से जाना जाता है। यह एक सिस्टम के रूप में फ्यूचरिस्टिक इन्फैंट्री सोल्जरों के लिए है। यह पैदल सेना के सैनिकों को अत्याधुनिक वस्त्र और गियर से लैस करता है।

इस कार्यक्रम में, हमें यह देखने को मिलता है कि F-INSAS का एक सैनिक अपनी पूरी पोशाक और हथियारों के साथ कैसा दिखता है। हथियार में हमले के लिए 300mtr रेंज वाली AK-203 असॉल्ट राइफल, बैलिस्टिक हेलमेट, गॉगल्स, बुलेट-प्रूफ जैकेट, एल्बो पैड और घुटने के पैड शामिल हैं। कहा जा रहा है कि बुलेट प्रूफ जैकेट AK-47 जैसे हथियारों का सामना कर सकती है। फिर, राइफल्स पर होलोग्राफिक दृष्टि (200mtr) और एक्सेसिबिलिटी के लिए नाइट विजन स्कोप भी है। वायरलेस संचार के लिए हेडसेट भी हैं।

यह भी पढ़े-Infinix Hot 12 को 6000mAh की बैटरी और 90Hz डिस्प्ले के साथ किया गया लॉन्च

इस अवसर पर, राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना को निपुण, एंटी-कार्मिक लैंडमाइन, पैंगोंग झील में संचालन के लिए लैंडिंग क्राफ्ट अटैक, पैदल सेना के लड़ाकू वाहन आदि भी सौंपे हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo