GTA 6 फैन्स के लिए खुशखबरी! इस महीने आ सकता है सदी का सबसे बड़ा गेम, जानें भारत में कीमत और PC Requirements

GTA 6 फैन्स के लिए खुशखबरी! इस महीने आ सकता है सदी का सबसे बड़ा गेम, जानें भारत में कीमत और PC Requirements

कई वर्षों के इंतजार के बाद Grand Theft Auto VI (GTA 6) आखिरकार इस साल लॉन्च हो रहा है. हालांकि, इसकी डिटेल्स के बारे में Rockstar Games ने अपनी तक चुप्पी साध रखी है. लेकिन, लीक और रिपोर्ट्स ने GTA फैन्स को बता दिया है कि GTA 6 में क्या कुछ खास होने वाला है. एक बड़े ओपन वर्ल्ड से लेकर नए नए गेमप्ले मैकेनिक्स तक, GTA 6 काफी बदलाव के साथ लॉन्च होगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार, GTA 6 को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, गेम को पहले कंसोल प्लेयर्स के लिए पेश किया जाएगा. PC गेमर्स को इस गेम को खेलने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. यहां पर आपको GTA 6 की संभावित कीमत, फीचर्स, गेम प्ले और PC Requirements के बारे में बताने जा रहे हैं.

GTA 6 की संभावित कीमत

GTA 6 को बनाने में कंपनी ने अच्छा-खासा बजट लगाया है. इस वजह से इस गेम को भी प्रीमियम प्राइस पर उतारा जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, इस गेम की कीमत 5,999 रुपये हो सकती है. जबति इसके स्पेशल एडिशन के लिए 7,299 रुपये तक जा सकती है. कुछ लीक के अनुसार, इस गेम की ग्लोबल कीमत 100 डॉलर (लगभग 8700 रुपये) तक हो सकती है.

यह भी पढ़ें: धरती की ओर तेजी से बढ़ रहा है बड़ा एस्टेरॉयड, टकराने की संभावना हुई दोगुनी, मचा सकता है भारी तबाही

GTA 6 की संभावित रिलीज डेट

लीक के अनुसार, GTA 6 को इसके पुराने एडिशन GTA 5 के लॉन्च ठीक 12 साल बाद यानी 17 सितंबर 2025 को लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, शुरुआत में इस गेम को केवल PlayStation 5 और Xbox Series X/S के लिए ही उपलब्ध करवाया जा सकता है. पीसी वर्जन को कंपनी अगले साल पेश कर सकती है.

GTA 6 PC Requirements

रिपोर्ट के अनुसार, GTA 6 को PC पर खेलने के लिए काफी पावरफुल हार्डवेर की जरूरत होगी. प्लेयर्स को NVIDIA GeForce GTX 1080Ti या AMD Radeon RX 5700XT ग्राफिक्स कार्ड चाहिए हो सकता है. इसके अलावा उनके पीसी में Intel Core i7 8700K या AMD Ryzen 7 3700X प्रोसेसर की जरूरत हो सकती है. इसके अलावा गेम को सही से प्ले करने के लिए Windows 10, DirectX 12, 8GB RAM और कम से कम 150GB स्टोरेज की आवश्यकता हो सकती है.

GTA 6 गेमप्ले

GTA 6 गेमप्ले की बात करें तो इसमें कंपनी पहली महिला लीड कैरेक्टर को लाने पर काम कर रही है. वह डायनेमिक ड्युओ के साथ आ सकती है. जिससे गेमप्ले की कहानी में ज्यादा गहराई हो सकती है. मैकेनिक्स की बात करें तो इसमें प्लेयर्स AI, बेहतर फिजिक्स और बेहतरीन ग्राफिक्स की उम्मीद कर सकते हैं. इशका मैप फ्लोरिडा से इंस्पार्ड है. रिपोर्ट के अनुसार, इसमें कंपनी वाइस सिटी को वापस ला सकती है.

यह भी पढ़ें: लाना था कम कीमत वाला Voice-SMS ओनली प्लान..Jio, Airtel और Vi ने तो कर दिया ‘बड़ा खेल’, TRAI का आदेश भी नहीं आया काम!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo