Panchayat 4 Release Date: इस दिन लौट रहा है ‘पंचायत’ का ‘देख रहा है बिनोद’ वाला ‘बनराकस’, तब तक देख लें ये 5 वेब सीरीज-मूवी, दूसरी वाली है ‘हंसी का समंदर’

Panchayat 4 Release Date: इस दिन लौट रहा है ‘पंचायत’ का ‘देख रहा है बिनोद’ वाला ‘बनराकस’, तब तक देख लें ये 5 वेब सीरीज-मूवी, दूसरी वाली है ‘हंसी का समंदर’

आज टीवीएफ की लोकप्रिय सीरीज़ पंचायत अपनी पांचवी सालगिरह मनाई है। इसका मतलब है कि यह शो आज से 5 साल पहले यानि 3 अप्रैल 2020 को Prime Video पर पहली बार रिलीज की गई थी। शो के चौथे सीज़न का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए भी इस मौके पर एक बड़ी खुशखबरी आई है, क्योंकि शो के निर्माता ने Panchayat 4 की भी आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा कर दी है, शो के 5 साल पूरे होने के मौके पर ही इस रिलीज डेट को सबके सामने रख दिया गया है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि पंचायत का सीज़न 4 जल्द ही यानि 2 जुलाई 2025 को प्रीमियर होने जा रहा है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह लोकप्रिय सीरीज़ जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, संविका, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार, और पंकज झा जैसे कलाकारों से भरी है। आज Prime Video ने एक प्रोमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिनेता जितेंद्र कुमार, “साथ निभाना साथिया” फेम जिया मानेक और वायरल सेंसेशन दर्शन मागडम ने इस रिलीज़ डेट का ऐलान किया है। यहाँ आप इस वीडियो को देख सकते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

पंचायत एक लोकप्रिय कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ है, जो एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की कहानी को दर्शाती है, जो उत्तर प्रदेश के एक काल्पनिक गाँव फुलेरा में पंचायत सचिव के रूप में काम करने आता है। पिछले पांच वर्षों में इस शो ने एक बड़े और डैडीकेटेड फैनबेस को आकर्षित किया है।

यह भी पढ़ें: ड्रिलिंग या दीवार तोड़े बिना कहीं भी हो जाते हैं फिट, देखें 2025 के सबसे किफायती पोर्टेबल एसी, घर को बना देंगे शिमला

दूसरी वेब सीरीज और फिल्में देख लें!

आज जब Panchayat 4 के रिलीज की घोषणा की जा चुकी है, तो आप जानते है कि यह कब आने वाला है, ऐसे में आपको इस इंतज़ार के दौरान कुछ अन्य कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज और फिल्में देख लेनी चाहिए। असल में, आपको सबसे पहले तो Panchayat वेब सीरीज के पहले वाले सभी सीजन यानि Panchayat Season 1, Panchayat Season 2 और Panchayat Season 3 को देख लेना चाहिए। इसके अलावा भी अन्य कई वेब सीरीज और फिल्में हैं, जिन्हें आप पंचायत सीजन 4 का इंतज़ार करते करते देख सकते हैं।

यहाँ हम आपको कुछ वेब सीरीज-मूवीज आदि के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप इसी समय से देख सकते हैं।

Dupahiya

  • कहाँ देखें: Amazon Prime Video

हाल ही में रिलीज़ हुई Dupahiya बिहार के धड़कपुर गाँव की काल्पनिक कहानी पर आधारित है, जिसे देश का सबसे क्राइम-फ्री गाँव कहा जाता है। लेकिन शादी में एक गिफ्ट के तौर पर खरीदी गई मोटरसाइकिल शादी से सात दिन पहले चोरी हो जाती है, और इसके बाद गाँव में मचने वाली हलचल को इस शो में दर्शाया गया है। यह शो भी आपको Panchayat जैसा अनुभव दे सकता है। इस शो में गजराज राव, शिवानी रघुवंशी और अन्य कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।

  • कहाँ देखें: Netflix

Maamla Legal Hai आपको Panchayat की तरह ही एक बेहतरीन अनुभव देने वाली वेब सीरीज़ है। इसमें भारतीय कानूनी सिस्टम को एक हास्यपूर्ण तरीके से पेश किया गया है, जो आपको हर एपिसोड में हंसी का बेहतरीन तड़का देने वाला है। इस शो में रवि किशन, निधि बिष्ट, नायला ग्रेवाल और अन्य कई सितारे महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।

Kota Factory

  • कहाँ देखें: Netflix

यह वेब सीरीज़ भी TVF द्वारा निर्मित की गई है, जिसका मतलब है कि इसकी टीम भी वही है जिसने Panchayat को तैयार किया। इस शो में आपको क्लासरूम ड्रामा देखने को मिलेगा, साथ ही IIT-JEE परीक्षा को लेकर हो रहे संघर्ष की कहानी भी दिखाई जाएगी। इस शो में मयूर मोरे, अहसास चन्ना, रेवथी पिल्लै और अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।

Laakhon Mein Ek

  • कहाँ देखें: Amazon Prime Video

Laakhon Mein Ek एक एंथोलॉजी सीरीज़ है, जो दिखाती है कि कैसे साधारण भारतीय लोग अपने रोज़मर्रा के संघर्षों से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करते हैं। यह शो एक अंडरडॉग कहानी है, जो आपको जरूर पसंद आएगा। Panchayat जितना मजेदार नहीं है, लेकिन यह इंजीनियरिंग और मेडिकल छात्रों के जीवन की झलक पेश करने वाला एक बेहतरीन शो है। इस शो में बिस्वा कल्याण रथ, श्वेता त्रिपाठी, रितविक साहोर और अन्य कई कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं।

Aspirants

  • कहाँ देखें: Amazon Prime Video

Aspirants को TVF (The Viral Fever) द्वारा निर्मित किया गया है, जो वही टीम है जिसने Panchayat को भी बनाया है। इसका मतलब है कि यह सीरीज़ भी आपको शानदार अनुभव देने वाली होगी। इस शो में UPSC परीक्षा देने आए कई लोगों की यात्रा को दिखाया गया है। इसमें नवेण कस्तूरिया, नमिता दुबे, सनी हिंदुजा और अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें: हैकर्स की बज जाएंगी बैंड, अगर फोन में अपना लिए ये 5 सेफ़्टी टिप्स, अभी ट्राई करें

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo