बिना दीवार तोड़े और ड्रिलिंग के घर में मिलेगी ‘मनाली’ वाली कूलिंग, गजब के हैं ये 5 पोर्टेबल एसी, सस्ते में देते हैं तूफ़ानी ठंडक

बिना दीवार तोड़े और ड्रिलिंग के घर में मिलेगी ‘मनाली’ वाली कूलिंग, गजब के हैं ये 5 पोर्टेबल एसी, सस्ते में देते हैं तूफ़ानी ठंडक

गर्मियों के मौसम में जब तापमान बढ़ता है, तो एक अच्छा एयर कंडीशनर या कूलर आपके घर की कूलिंग बनाए रखने के लिए जरूरी हो जाता है। लेकिन, पारंपरिक एसी के मुकाबले पोर्टेबल एसी और कूलर्स आपके लिए इस साल सबसे अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं। इनका सबसे बड़ा लाभ यह है कि इन्हें कहीं भी आसानी से रखा जा सकता है, बिना दीवारों में ड्रिलिंग या इंस्टॉलेशन के झंझट के। आप इन्हें अपने घर के किसी भी कमरे में ले जाकर उपयोग कर सकते हैं, जिससे हर स्थान पर शिमला जैसी कूलिंग का अनुभव किया जा सकता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आजकल, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बाजारों में कई बेहतरीन पोर्टेबल एसी और कूलर उपलब्ध हैं, जो आपको अच्छी कूलिंग दे सकती हैं, नई नई तकनीकी कूलिंग को ज्यादा बेहतर बना रही है। साथ ही इनकी कीमत भी बहुत आकर्षक होती है। आइए, जानते हैं कुछ लोकप्रिय पोर्टेबल एसी और कूलर्स के बारे में, जिनके द्वारा आप गर्मियों में राहत पा सकते हैं, और अपने घर की कूलिंग को पूरी गर्मियों में बनाकर रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ट्रम्प का टैरिफ वार… ढाई लाख हो जाएगी iPhone की कीमत? दुनियाभर में मची हलचल, समझें पूरा गुणा-गणित

पोर्टेबल एसी और कूलर्स की फुल डिटेल्स:

Blue Star 1 Ton Portable AC

कीमत: ₹33,990 (Croma) | ₹31,490 (Vijay Sales)

वारंटी: 1 साल

रूम साइज़: 120 स्क्वायर फिट

कंडेन्सर: कापर

विशेषताएँ:

  • Hydrophilic Golden Fins
  • Anti-Bacterial Silver Coating
  • शानदार कूलिंग
  • बैंक ऑफर और डिस्काउंट उपलब्ध
  • इंस्टॉलेशन: ड्रिलिंग की आवश्यकता नहीं, पोर्टेबल और आसानी से स्थानांतरित किया जा सकता है

Croma 1.5 Ton Portable AC

कीमत: ₹42,990

वारंटी: 1 साल

रूम साइज़: 170 स्क्वायर फिट

कंडेन्सर: कापर

विशेषताएँ:

  • Self Diagnosis फीचर
  • स्लीप मोड
  • बैंक ऑफर और EMI ऑप्शन
  • इंस्टॉलेशन: पोर्टेबल, कहीं भी आसानी से रखा जा सकता है

Cruise 1 Ton Portable AC, Anti-Bacterial Filter

कीमत: ₹33,990 (17% डिस्काउंट के बाद)

असल कीमत: ₹40,900

कंडेन्सर: 100% कापर

विशेषताएँ:

  • 4-इन-1 मोड (Dehumidifier, Air Purifier, Fan)
  • 4 Castor Wheels
  • HD Filter
  • ऑफर्स: बैंक ऑफर और अन्य डिस्काउंट उपलब्ध
  • इंस्टॉलेशन: पोर्टेबल और आसानी से स्थानांतरित किया जा सकता है

पोर्टेबल कूलर्स:

Havells Celia Portable Air Cooler

कीमत: ₹10,999 (Reliance Digital)

असल कीमत: ₹19,190

विशेषताएँ:

  • 3 साइड Honeycomb Cooling Media
  • ऑटो फिल सिस्टम
  • थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन
  • एल्युमिनियम मोटर
  • टैंक क्षमता: 55L

Usha STRIKER 100SD1 Desert Air Cooler

कीमत: ₹13,599 (Reliance Digital)

असल कीमत: ₹18,390

विशेषताएँ:

  • 3 साइड Honeycomb कूलिंग मीडियम
  • लंबी बॉडी डिजाइन
  • एयर फ्लो: 3685 m3/h
  • कम बिजली खपत

इन पोर्टेबल एसी और कूलर्स के साथ आप गर्मियों में शिमला जैसी कूलिंग का अनुभव कर सकते हैं, बिना दीवार तोड़े या कोई बड़े इंस्टॉलेशन आदि के काम के।

यह भी पढ़ें: Panchayat 4 Release Date: इस दिन लौट रहा है ‘पंचायत’ का ‘देख रहा है बिनोद’ वाला ‘बनराकस’, तब तक देख लें ये 5 वेब सीरीज-मूवी, दूसरी वाली है ‘हंसी का समंदर’

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo