भूल जाएंगे पंचायत का बिनोद और मेहमान जी का घोड़ा, हंसते-हंसते पेट में दर्द करवा देंगी ये सीरीज, आखिरी वाली तो सबसे जबरदस्त

भूल जाएंगे पंचायत का बिनोद और मेहमान जी का घोड़ा, हंसते-हंसते पेट में दर्द करवा देंगी ये सीरीज, आखिरी वाली तो सबसे जबरदस्त

Panchayat Like Funny Web Series: जब 2020 में Prime Video पर Panchayat का पहला सीजन आया तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह टीवीएफ (TVF) शो भारतीय वेब सीरीज की दुनिया में एक मील का पत्थर साबित होगा. अपने असली किरदारों, हल्के-फुल्के हास्य और भारतीय ग्रामीण जीवन की सटीक प्रस्तुति के कारण यह शो जल्दी ही OTT प्लेटफ़ॉर्म्स पर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले शो में शामिल हो गया.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अब तक इसके 4 सीजन आ चुके हैं और शहरी इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभिषेक त्रिपाठी की फुलेरा गांव में बसने की कहानी आज भी दर्शकों के दिलों को छूती है. अगर आपको पंचायत जैसी हल्की-फुल्की कॉमेडी पसंद है, तो यहां हम आपको ऐसी ही कुछ भारतीय वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप देखने का प्लान बना सकते हैं.

Home Shanti

JioHotstar की यह कॉमेडी-ड्रामा सीरीज सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा जैसे अनुभवी कलाकारों से सजी है. यह जोशी परिवार की कहानी है, जो देहरादून में अपना खुद का घर बनाने का सपना देखता है. घर के निर्माण के दौरान, उन्हें जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. शो रोज़मर्रा के पारिवारिक संवादों में छुपा हल्का-फुल्का हास्य और भारतीय संस्कृति की असली झलक दर्शाता है. मजबूत अभिनय, रिलेटेबल कहानी और भावनात्मक गहराई के लिए इस सीरीज़ की खूब तारीफ हुई है.

Yeh Meri Family

TVF की एक और शानदार पेशकश, ये मेरी फैमिली 1990 के दशक के भारतीय मध्यवर्गीय परिवार की याद दिलाती है. पहले सीजन में कहानी 1998 के जयपुर में रहने वाले गुप्ता परिवार की है, जिसे उनके 12 साल के बेटे हर्षु (विशेष बंसल) के नजरिए से दिखाया गया है. शो में उस दौर की सांस्कृतिक झलकियां, तकनीकी सीमाएं और पारिवारिक अपनापन खूबसूरती से पिरोया गया है. दूसरे और तीसरे सीज़न में फोकस 1994 के लखनऊ में बसे एक नए परिवार पर जाता है. आप इसे Amazon Mini TV पर देख सकते हैं.

PariWar

JioHotstar की इस कॉमेडी में गजराज राव, विजय राज, रणवीर शौरी और यशपाल शर्मा जैसे बेहतरीन कलाकार हैं. कहानी एक संयुक्त परिवार की है, जो विरासत को लेकर आपस में उलझा हुआ है, जबकि उनकी संपत्ति एक थिएटर आर्टिस्ट को दान कर दी जाती है. शो भारतीय संयुक्त परिवार के रिश्तों की जटिलता और उनके बीच होने वाली मज़ेदार नोकझोंक को दिखाता है. इसका स्लैपस्टिक ह्यूमर और चतुर लेखन दर्शकों को बांधे रखता है.

Gullak

Sony Liv की यह TVF सीरीज छोटे कस्बे के मिश्रा परिवार की दिल को छू लेने वाली कहानी है. शो में रोजमर्रा की छोटी-छोटी घटनाओं को गुल्लक (पिगी बैंक) के नजरिए से दिखाया गया है, जो परिवार की यादों का प्रतीक है. संतोष मिश्रा, शांति मिश्रा और उनके बेटे अन्नू व अमन जैसे प्यारे किरदार कहानी में अपनी-अपनी खासियत जोड़ते हैं. जमील खान, गीतेंजली कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर ने अपने अभिनय से रिश्तों की गर्मजोशी और चुनौतियों को बखूबी पर्दे पर उतारा है.

अगर आपको पंचायत की सरलता और अपनापन पसंद आया है, तो ये सभी वेब सीरीज आपके दिल में वही खास जगह बना सकती हैं. इनमें आपको मिलेगा भारतीय संस्कृति, परिवार का जुड़ाव और वह हास्य जो लंबे समय तक याद रहेगा.

यह भी पढ़ें: IMDb पर मिली 9 से ज्यादा रेटिंग, पॉलिटिकल ड्रामा में नेताओं की भी ‘बाप’, SonyLIV पर आई यह वेब-सीरीज उड़ा रही गर्दा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo