IMDb पर मिली 9 से ज्यादा रेटिंग, पॉलिटिकल ड्रामा में नेताओं की भी ‘बाप’, SonyLIV पर आई यह वेब-सीरीज उड़ा रही गर्दा
पिछले हफ्ते SonyLIV पर एक नई वेब-सीरीज आई है. इस वेब-सीरीज की आंधी में सभी उड़ रहे हैं. यह वेब-सीरीज इतनी अच्छी है कि IMDb पर इसको 9 से ज्यादा की रेटिंग मिली है. खासकर पॉलिटिक्स ड्रामा पसंद करने वालों के लिए यह बेहद खास है. अगर आप भी वीकेंड पर कोई बढ़िया वेब-सीरीज देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह काफी अच्छी च्वॉइस हो सकती है.
Surveyयह सीरीज आपको बांधे रखती है, सोचने पर मजबूर करती है और साथ ही सच्ची सियासी कहानियों का स्वाद भी देती है. हम बात कर रहे हैं SonyLIV पर आई सीरीज Mayasabha की. यह तेलुगु में ओरिजिनली आई है लेकिन हिंदी डब के साथ SonyLIV पर स्ट्रीम कर रही है.
7 अगस्त 2025 को रिलीज हुई इस सीरीज ने रिलीज के साथ ही चर्चा बटोर ली है. यह न सिर्फ एक राजनीतिक ड्रामा है, बल्कि 70-90 के दशक के आंध्र प्रदेश की सियासत, दोस्ती, महत्वाकांक्षा और सत्ता की कीमत की गहन पड़ताल भी है.
कहानी: दोस्ती, सत्ता और आंध्र की जंग
‘मायसभा’ की कहानी आपको 1970 से 1990 के बीच के आंध्र प्रदेश के राजनीतिक केंद्र में ले जाती है. यहां दो करिश्माई नेताओं काकरला कृष्णमा नायडू और एमएस रामी रेड्डी की यात्रा और टकराव दिखाया गया है. दोनों कभी गहरे दोस्त थे, लेकिन राजनीति की राह में उनके आदर्श, महत्वाकांक्षा और जातीय समीकरण ने उन्हें अलग-अलग पाले में ला खड़ा किया.
जैसे-जैसे पार्टी राजनीति, विश्वासघात, बदलती वफादारियां और निजी संघर्ष बढ़ते हैं, कहानी यह दिखाती है कि सत्ता पाने की चाह कैसे सबसे मजबूत रिश्तों को तोड़ सकती है. इसमें जातीय राजनीति की नफासत, सत्ता के लिए खेले जाने वाले दांव, और सत्ता की कीमत चुकाने की कहानियां बेहद असली और असरदार अंदाज में सामने आती हैं.
कहां देखें
जैसा की ऊपर बताया गया है कि इस वेब-सीरीज को आप हिंदी डब के साथ SonyLIV पर देख सकते हैं. दर्शकों से सीरीज को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. लॉन्च पर IMDb पर औसत रेटिंग 9/10 रही, जिसमें खासतौर पर कहानी की पकड़, कालखंड की असलियत और दमदार अभिनय की तारीफ हुई है.
अगर आप भी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित राजनीतिक ड्रामा देखना चाहते हैं तो यह सीरीज आपको निराश नहीं करेगी. आंध्र प्रदेश के दो प्रभावशाली नेताओं के उभार और टकराव को गहराई से दिखाती है. इसको आप आज ही देखने का प्लान बना सकते हैं.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile