भूल जाएंगे ‘पंचायत’ का बनराकस, हंसते-हंसते पेट फुला देती हैं ये वेब-सीरीज, आखिरी वाली तो हर सीन में करती है एंटरटेनमेंट
OTT Like Panchayat: पंचायत वेब-सीरीज Amazon Prime Video के लिए काफी सक्सेसफुल रही है. लाखों लोगों ने इस वेब-सीरीज को पसंद किया. इसकी कॉमेडी और कहानी भी लोगों को अपने दिल के काफी पास लगी. सबसे अच्छी बात है कि ऐसी वेब-सीरीज या फिल्म को आप फैमली के साथ भी देख सकते हैं.
Surveyअगर आपका भी मन पंचायत वाले प्रह्लालद चा और बनराकस ने जीत लिया तो आपको ऐसी दूसरी वेब-सीरीज भी सजेस्ट कर रहे हैं. इन वेब-सीरीज को देखकर आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. आप इस वीकेंड इन वेब-सीरीज को फैमली के साथ देखने का प्लान बना सकते हैं. उम्मीद है आपको यह लिस्ट काफी पसंद आएगी.
Maamla Legal Hai
कहां देखें: Netflix
मामला लीगल है में रवि किशन ने जबरदस्त एक्टिंग की है. इसका भी टोन पंचायत से काफी मिलता-जुलता है. कटाक्ष में इसमें भारतीय लीगल सिस्टम को दिखाया गया है. इस सीरीज का हर एपिसोड आपको एक कोर्ट केस के बारे में दिखाएगा लेकिन मामला देख आपको यकीन नहीं होगा. हालांकि, यह सच्ची घटना से प्रेरित है.
यह भी पढ़ें: R Madhavan की Hisaab Barabar से लेकर Panchayat की रीमेक तक, इस वीकेंड बिंज-वॉच के लिए बेस्ट रहेंगी ये नई फिल्में-सीरीज
Gullak
कहां देखें: SonyLiv
इस सीरीज में गुल्लक का नाम ना आए ऐसा कैसे हो सकता है. TVF ने स्पेशली इसको Sony LIV के लिए बनाया है. फैमली कॉमेडी वाली यह वेब-सीरीज से आपको प्यार हो जाएगा. मीडिल क्लास फैमली में कैसे उतार-चढ़ाव आते हैं और उनसे कैसे निपटा जाता है उसको लेकर पूरी वेब-सीरीज है. अगर आपको पंचायत जैसे फैमली-फ्रेंडली कॉमेडी पसंद आई हैं तो इस सीरीज को आप फौरन देख डालिए.
Yeh Meri Family
कहां देखें: Prime Video
90 के दशक पर बेस्ड ये मेरी फैमली काफी सिंपल कॉमेडी सेट है. इसमें एक सपना देखने वाले स्कूल स्टूडेंट और उसके प्यारे लेकिन लाउड परिवार की कहानी दिखाई गई है. TVF ने ही इस शो को भी तैयार तिया है. पूरी फैमली के देखने लिए बनी यह सीरीज को आपको मिस नहीं करना चाहिए.
Khichdi TV Series
कहां देखें: Disney+ HotStar
कॉमेडी से भरपूर यह शो आपको और आपके परिवार को इतना हंसाएगी कि आप सारी वेब-सीरीज को भूल जाएंगे. इस शो को आप Disney+ HotStar पर स्ट्रीम कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसकी मूवी को भी एंजॉय कर सकते हैं. मूवी को भी इस नाम से ही बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: याद है बीना त्रिपाठी का बाउजी को तेल मालिश वाला सीन? उससे भी ज्यादा दमदार हैं ये वेब-सीरीज, हर सीन में है ‘जलवा’
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile