याद है बीना त्रिपाठी का बाउजी को तेल मालिश वाला सीन? उससे भी ज्यादा दमदार हैं ये वेब-सीरीज, हर सीन में है ‘जलवा’

याद है बीना त्रिपाठी का बाउजी को तेल मालिश वाला सीन? उससे भी ज्यादा दमदार हैं ये वेब-सीरीज, हर सीन में है ‘जलवा’

Best OTT Web-Series: Mirzapur काफी हिट वेब-सीरीज रही है. इस सीरीज के अभी तक 3 सीजन आ चुके हैं. फैन्स की दीवानगी Mirzapur वेब-सीरीज को लेकर इतनी ज्यादा है कि उन्हें इसके कई डायलॉग और सीन याद हैं. फैन्स को इसके पहले सीजन के भी कई सारे सीन याद है. एक सीन काफी विवाद में भी रहा था. हम बात कर रहे हैं रसिका दुग्गल और कुलभूषण खरबंदा के सीन की.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

लोगों ने काफी समय तक इस पर बात की थी. इसमें बीना त्रिपाठी का किरदार निभा रही रसिका दुग्गल और बाउजी बने कुलभूषण खरबंदा के बीच काफी बोल्ड सीन फिल्माए गए थे. Mirzapur के एक एपिसोड में दिखाया जाता है कि बीना त्रिपाठी अपने ससुर के पैरों में तेल लगा रही होती है. लेकिन, इस दौरान वह अपने आप को काबू नहीं रख पाते हैं. फिर दोनों के बीच एक जबरदस्ती का संबंध बन जाता है.

इस सीन को वेब-सीरीज के लिहाज से काफी हॉट माना जा रहा है. लेकिन, इस सीन पर कई लोगों ने आपत्ति भी जताई थी. हालांकि, ऐसी ही कई बोल्ड सीरीज की भरमार अभी भी OTT पर हैं. यहां पर आपको इस कैटेगरी के कुछ टॉप वेब-सीरीज के बारे में बता रहे हैं. इन वेब-सीरीज को देख लोगों के पसीने छूट जाते हैं. खासतौर पर आप अकेले में ही इन वेब-सीरीज को देखें. इन वेब-सीरीज को देखने से पहले दरवाजे को लॉक करना ना भूलें.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra समेत लॉन्च हो गए कंपनी के 2 और धाकड़ फोन, देखें भारत में कितना है दाम

Aashram

इस लिस्ट में Aashram का नाम आए, ऐसा कैसे हो सकता है? पाखंडी बाबा किस तरह भोली-भाली लड़कियों के साथ गलत काम करता है वह इसमें आपको देखने को मिलेगा. इस वेब-सीरीज ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. माना जा रहा है कि बॉबी देओल का भी कैरियर इस वेब-सीरीज के बाद फिर ऊंचाई पर पहुंचने लगा.

Sacred Games

Sacred Games को भला इस लिस्ट से बाहर कैसे रखा जा सकता है? वेब-सीरीज की कहानी ने लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित किया. हालांकि, इसमें भी बोल्डेन का जबरदस्त तड़का लगाया गया है. इसमें एक जगह तो टॉपलेस इंटीमेंट सीन भी दिखाया गया है. जिसको लेकर काफी विवाद हो चुका है. इसमें आपको लीड रोल में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे.

Apharan

साल 2018 में आई इस वेब-सीरीज को भी लोगों ने काफी पसंद किया. इसमें एक सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर की कहानी दिखाई गई जो एक लड़की के किडनैपिंग केस में फंस जाता है. इसमें अरुणोदय सिंह के साथ निधि सिंह आपको लीड रोल में दिखेगी. इसको EDGESTROM ने बनाया है.

Virgin Bhasskar

Virgin Bhasskar को भी काफी बोल्ड वेब-सीरीज माना जाता है. इस फिल्म में बोल्डेनस का भरपूर इस्तेमाल किया गया है. इस वेब-सीरीज को आप ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. इसके दो सीजन अभी तक आ चुके हैं. इसमें भी कई इंटीमेंट सीन देखने को मिलेंगे जो मिर्जापुर को भी मात देते हैं.

यह भी पढ़ें: Jio ने किया बड़ा बदलाव, लॉन्च किए केवल कॉल वाले पैक, बंद हो गए दो-दो प्लान, रिचार्ज करने से पहले जान लें

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo