भूल जाइए Mirzapur वेब-सीरीज! थिएटर में आ रही है फिल्म, मुन्ना भैया की भी होगी फाड़ू वापसी, जानें रिलीज से जुड़ी हरेक बात

भूल जाइए Mirzapur वेब-सीरीज! थिएटर में आ रही है फिल्म, मुन्ना भैया की भी होगी फाड़ू वापसी, जानें रिलीज से जुड़ी हरेक बात

क्या आपको याद है ‘Mirzapur’ के पहले सीजन का वह खौफनाक मंजर जब मुन्ना भैया ने स्वीटी गुप्ता को गोली मारी थी? सालों बीत जाने के बाद भी स्वीटी की मौत का दर्द फैंस के दिलों में ताजा है. इस शो ने हिंसा, बंदूकें और सत्ता के खेल के बीच गुड्डू और स्वीटी की एक ऐसी कोमल प्रेम कहानी पेश की थी, जिसने दर्शकों पर गहरा असर डाला था.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

उस अधूरी प्रेम कहानी ने ही आगे चलकर प्रतिशोध की आग भड़काई थी. लेकिन अब, प्रीमियर के आठ साल बाद, एक ऐसी खबर आई है जिसने सोशल मीडिया पर पुरानी यादें और उत्साह का तूफान ला दिया है. श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar) ने अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है, जिससे फैंस हैरान हैं.

इंस्टाग्राम टीज़र: ‘गेस हू इज़ बैक?’

सोशल मीडिया पर हलचल तब शुरू हुई जब श्रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘Mirzapur’ के सेट से एक बेहद चंचल और मजेदार बीटीएस (BTS) तस्वीर पोस्ट की. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी वापसी का संकेत देते हुए लिखा—”बैक फ्रॉम द डेड” (मौत के बाद वापसी). तस्वीर में एक फूलों से सजा हुआ क्लैपबोर्ड दिखाई दे रहा है जिस पर बड़े अक्षरों में ‘Mirzapur – The Film’ लिखा है.

श्रिया ने इसके कैप्शन में लिखा: “8 साल बाद… अंदाजा लगाइए कौन मौत से वापस आ गया है. Mirzapur – द फिल्म. फिलहाल शूटिंग चल रही है. जल्द ही मिलेंगे..” इस अभिनेत्री ने कास्ट और क्रू के साथ एक ग्रुप फोटो भी शेयर की है, जिसने फैंस की उत्सुकता को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है.

किरदार का इतिहास: वो मौत जिसने सब बदल दिया

जो लोग इस कहानी से अनजान हैं, उनके लिए बता दें कि श्रिया ने ‘Mirzapur’ के पहले सीजन में स्वीटी गुप्ता का किरदार निभाया था. वह गुड्डू पंडित की प्रेमिका थीं और बाद में उनकी पत्नी बनीं. लेकिन उनकी किस्मत में एक क्रूर अंत लिखा था. शादी के दौरान मुन्ना त्रिपाठी ने उन्हें बेरहमी से गोली मार दी थी.

यह एक ऐसा ट्विस्ट था जिसने सीरीज की दिशा को हमेशा के लिए बदल दिया था. उस वक्त स्वीटी गर्भवती थीं, जिससे यह त्रासदी और भी भयावह हो गई. उनकी मौत ने गुड्डू के गुस्से को ज्वालामुखी बना दिया और गुड्डू व मुन्ना के बीच की दुश्मनी (Rivalry) का मुख्य कारण बन गई. बहुत कम लोगों ने इस मोड़ की उम्मीद की थी, क्योंकि शुरुआत में गुड्डू और मुन्ना के बीच का डायनामिक अलग था.

सीजन 2 में प्रभाव और आगे की कहानी

हालांकि स्वीटी की मौत सीजन 1 में ही हो गई थी, लेकिन सीजन 2 में भी उनकी उपस्थिति मजबूती से महसूस की गई. श्रिया ने फ्लैशबैक और सपनों के दृश्यों (Dreams) के जरिए अपनी भूमिका को दोहराया, जहां स्वीटी गुड्डू के फैसलों और उसकी आंतरिक उथल-पुथल को प्रभावित करती रहीं. सच तो यह है कि उनकी अनुपस्थिति ही कहानी को आगे बढ़ाने वाली एक प्रमुख ताकत बन गई थी.

अब श्रिया की हालिया पोस्ट ने पुष्टि कर दी है कि वह आगामी ‘Mirzapur’ फिल्म और सीजन 4 का हिस्सा होंगी. हालांकि, अधिकांश लोगों को उम्मीद है कि उनकी वापसी कहानी कहने के अंदाज (Storytelling/Flashbacks) के जरिए होगी, न कि किसी चमत्कार से उनके किरदार को सचमुच जिंदा करके वापस लाया जाएगा.

Mirzapur- The Film कब देगी दस्तक

Mirzapur- The Film की रिलीज डेट को लेकर जानकारी नहीं आई है. लेकिन, कुछ रिपोर्ट्स की माने तो इसको आप साल 2026 के अंत या साल 2027 की शुरुआत में देख सकते हैं. पहली बार बड़े पर्दे पर इस फिल्म को देखना फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: वेदों की चोरी और मत्स्यावतार का रहस्य! OTT पर नई सीरीज ‘देवखेल’, कर लें देखने की प्लानिंग

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo