वेदों की चोरी और मत्स्यावतार का रहस्य! OTT पर नई सीरीज ‘देवखेल’, कर लें देखने की प्लानिंग

वेदों की चोरी और मत्स्यावतार का रहस्य! OTT पर नई सीरीज ‘देवखेल’, कर लें देखने की प्लानिंग

क्या पौराणिक कथाएं आज भी हमारे वर्तमान को प्रभावित कर सकती हैं? या फिर सदियों पुराने श्राप और वरदान आज भी किसी रहस्यमयी घटना के रूप में हमारे सामने आ सकते हैं? मराठी OTT जगत में एक नया धमाका होने वाला है जो इन्हीं सवालों के जवाब देगा. सोशल मीडिया हैंडल ‘सिनेमा रेयर’ (Cinema Rare) के जरिए एक चौंकाने वाली घोषणा हुई है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

ZEE5 पर जल्द ही एक नई मिस्ट्री-थ्रिलर सीरीज ‘देवखेल’ (Devkhel) दस्तक देने वाली है. चंद्रकांत लता गायकवाड़ द्वारा निर्देशित यह सीरीज भगवान विष्णु के मत्स्यावतार और वेदों की चोरी की प्राचीन लोककथा को एक आधुनिक और डार्क टोन में पेश करेगी. प्राजक्ता माली और अंकुश चौधरी जैसे दिग्गजों से सजी यह सीरीज रिलीज से पहले ही चर्चा का विषय बन गई है.

पौराणिक कथाओं और आधुनिक रहस्य का संगम

‘देवखेल’ की कहानी सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर नहीं है, बल्कि इसकी जड़ें भारतीय पौराणिक कथाओं में गहरी हैं. सीरीज का मुख्य विषय उस पारंपरिक लोककथा (Folklore) से लिया गया है जिसमें एक असुर, शंकासुर, ब्रह्मदेव से चारों वेद चुरा लेता है. वेदों को बचाने और धर्म की रक्षा करने के लिए, भगवान विष्णु अपना पहला अवतार—’मत्स्यावतार’ (मछली का रूप) धारण करते हैं और असुर को हराते हैं. हालांकि, बाद में अपनी गलती का एहसास होने पर उस असुर को आशीर्वाद भी मिलता है. ‘देवखेल’ इसी प्राचीन कथा को आधार बनाकर आज के दौर में रची गई एक रहस्यमयी दुनिया को दिखाएगी. मेकर्स का दावा है कि यह सीरीज दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर देगी कि कैसे अतीत की घटनाएं वर्तमान को आकार देती हैं. फिलहाल इसका ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन प्लॉट ने ही भारी सस्पेंस पैदा कर दिया है.

मराठी सिनेमा के दिग्गजों की फौज

इस सीरीज की सबसे बड़ी ताकत इसकी स्टारकास्ट है. चंद्रकांत लता गायकवाड़ और निखिल अशोक पलांडे द्वारा लिखी गई इस कहानी को पर्दे पर उतारने के लिए बेहतरीन कलाकारों को चुना गया है. मराठी इंडस्ट्री की चहेती प्राजक्ता माली (Prajaktta Mali), अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर अंकुश चौधरी, और कॉमेडी व संजीदा अभिनय के उस्ताद ओंकार भोजने इसमें मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसके अलावा, वीणा जामकर, मंगेश देसाई, यतिन कार्येकर, अरुण नलावडे और सयाली देवधर जैसे अनुभवी कलाकार भी इस टीम का हिस्सा हैं. इतने सारे टैलेंटेड एक्टर्स का एक साथ आना यह बताता है कि ‘देवखेल’ अभिनय के मामले में बहुत उच्च स्तरीय होने वाली है.

कब और कहां होगा ‘देवखेल’ का आगमन?

हालांकि मेकर्स ने अभी तक रिलीज की निश्चित तारीख (Release Date) का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह पुष्टि हो चुकी है कि सीरीज का प्रीमियर ZEE5 पर होगा. सोशल मीडिया पर जिस तरह से इसकी घोषणा हुई है और पोस्टर वायरल हो रहे हैं, उससे साफ है कि यह सीरीज सिर्फ मराठी दर्शकों तक सीमित नहीं रहेगी. इसका विषय (Subject Matter) इतना यूनिवर्सल और दिलचस्प है कि डबिंग या सबटाइटल के जरिए यह अन्य भाषाओं के दर्शकों को भी अपनी ओर खींचेगी. जिस तरह से ‘कांतारा’ या ‘तुंबाड’ ने लोककथाओं को ग्लोबली पेश किया, ‘देवखेल’ से भी वैसी ही उम्मीदें की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: साल 2026 में Jio का ये 2025 रुपये वाला प्लान है जबरदस्त, 35 हजार से ज्यादा का मिलेगा फायदा, लंबे समय तक चलता रहेगा सिम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo