साल 2026 में Jio का ये 2025 रुपये वाला प्लान है जबरदस्त, 35 हजार से ज्यादा का मिलेगा फायदा, लंबे समय तक चलता रहेगा सिम
आप भी Reliance Jio के यूजर हैं और नए साल (2026) में एक लंबी वैलिडिटी वाला प्लान ढूंढ रहे हैं? तो आपके लिए एक शानदार खबर है. Jio का पिछले साल लॉन्च हुआ 2025 रुपये का प्लान अभी भी उपलब्ध है और यह पहले से कहीं ज्यादा फायदेमंद साबित हो रहा है. आमतौर पर प्रीपेड प्लान्स में डेटा और कॉलिंग मिलती है, लेकिन इस प्लान में जियो ने 35,000 रुपये से ज्यादा का गिफ्ट मुफ्त में दे दिया है.
Surveyवैलिडिटी और डेटा
सबसे पहले बुनियादी फायदों की बात करते हैं. यह प्लान पूरे 200 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है. यानी लगभग 6.5 महीने तक बार-बार रिचार्ज का झंझट खत्म. यूजर्स को 2.5GB डेली डेटा (4G) मिलता है. कुल मिलाकर यह 500GB डेटा बैठता है.
अगर आप जियो के ‘ट्रू 5G’ नेटवर्क क्षेत्र में हैं और आपके पास 5G फोन है, तो आप अनलिमिटेड 5G डेटा का आनंद ले सकते हैं, जो डेली लिमिट में नहीं गिना जाएगा. डेली लिमिट (FUP) खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी. इसके अलावा, रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं.
Google Gemini Pro का भी फायदा
इस प्लान की यूएसपी (USP) इसका एआई बेनिफिट है. जियो यूजर्स को 18 महीने के लिए Google Gemini Pro का सब्सक्रिप्शन पूरी तरह मुफ्त दे रहा है. बाजार में इस सर्विस की कीमत हजारों में है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह बेनिफिट अकेले 35,100 रुपये का है.
फायदा: जेमिनी प्रो गूगल का सबसे एडवांस्ड एआई है जो कोडिंग, राइटिंग और जटिल समस्याओं को सुलझाने में मदद करता है. (नोट: यह लाभ केवल 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के यूजर्स के लिए है).
एंटरटेनमेंट और क्लाउड स्टोरेज
जियो ने एंटरटेनमेंट का भी पूरा ध्यान रखा है.
- JioHotstar: प्लान के साथ 3 महीने का JioHotstar (मोबाइल/टीवी) सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिससे आप फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं.
- JioAICloud: स्टोरेज की चिंता खत्म करने के लिए 50GB फ्री क्लाउड स्टोरेज दी जा रही है.
- JioHome: नए कनेक्शंस के लिए 2 महीने का ‘जियो होम’ ट्रायल भी शामिल है.
क्या यह प्लान पैसे वसूल है?
अगर हम गणित लगाएं: 2025 रुपये / 200 दिन = लगभग 10 रुपये प्रति दिन.
प्रतिदिन 10 रुपये खर्च करके आपको 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड 5G और 35,000 रुपये का एआई टूल मिल रहा है. यह डील न केवल ‘वैल्यू फॉर मनी’ है, बल्कि टेक-सैवी (Tech-savvy) यूजर्स के लिए एक जैकपॉट है. बाजार में सस्ते प्लान हो सकते हैं, लेकिन इतने सारे प्रीमियम बंडल्स के साथ शायद ही कोई दूसरा प्लान टक्कर दे पाए.
कैसे करें रिचार्ज: यह प्लान रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट और MyJio ऐप पर उपलब्ध है. आप वहां से इसे आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं.
अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile