Maamla Legal Hai Season 2 पर लगी मुहर, रिलीज का इंतज़ार करते हुए देख डालें ये 4 जबरदस्त कॉमेडी सीरीज, सबकी IMDb रेटिंग 8.5 के पार
रवि किशन और उनकी गैंग Maamla Legal Hai के एक नए सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बुधवार को Netflix ने सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया कि सीजन 2 की शूटिंग शुरू हो गई है। इस कॉमेडी वेब सीरीज के दिल छू लेने वाले पलों और कॉमेडी के अलग-अलग मिश्रण, जो पटपड़गंज जिला न्यायालय में हर दिन होने वाली हलचल पर एक ताज़ा नज़रिया है, के कारण इसे दर्शकों और आलोचकों से पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिला।
SurveyMaamla Legal Hai Season 2
अब इसके सीजन 2 का प्रोडक्शन चल रहा है, तो फैंस पटपड़गंज में और भी ज्यादा विचित्र कानूनी अराजकता और अनोखे मामलों की उम्मीद कर सकते हैं। इसकी बेहद पसंद की गई कास्ट में रवि किशन, नैला ग्रेवाल, निधि बिश्त और अनंत जोशी एक बार फिर वापसी के लिए तैयार हैं, लेकिन कुछ नए चेहरों के साथ।
इस बार दिनेश लाल यादव, जिन्हें निरहुआ के नाम से भी जाना जाता है, और कुशा कपिला को भी इस कोर्टरूम कॉमेडी सीरीज में देखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: OnePlus ने एक साथ लॉन्च कर दिए दो-दो नए फोन, मिलती है 7100mAh तक बैटरी और 16GB RAM, देखें क्या है प्राइस
अब, मामला लीगल है सीजन 2 के रिलीज में अभी काफी समय बाकी है, इसलिए अगर आप कॉमेडी सीरीज के शौकीन हैं तो तब तक के लिए आप ये 5 मजेदार OTT वेब सीरीज देख सकते हैं, जिनकी IMDb रेटिंग भी तगड़ी है और इन्हें खूब पसंद किया गया है। ये शोज़ आपको शुरू से अंत तक बांधे रखेंगे और हंसा-हंसा कर पूरे परिवार के पेट में दर्द कर देंगी।
Kota Factory (Netflix)
IMDb: 9/10
यह सीरीज वैभव और उसके दोस्तों की कहानी दिखाती है, जो राजस्थान के कोटा शहर में रहकर IIT की तैयारी करते हैं। यह सीरीज़ छात्रों के संघर्ष, उनकी जीत-हार, दोस्ती और सपनों की सच्चाई को बेहद ईमानदारी से पेश करती है। साथ ही इसमें हल्के-फुल्के हास्य और व्यंग्य का तड़का भी लगाया गया है। दोस्ती की छोटी-छोटी बातों, टीचर-स्टूडेंट के रिश्तों और रोजमर्रा की मुश्किलों को मज़ेदार अंदाज़ में दिखाकर यह सीरीज़ दिल को छू जाती है।
Ghar Waapsi (JioHotstar)
IMDb: 8.7/10
“घर वापसी” शेखर की कहानी है, जो बेंगलुरु में अपनी नौकरी खोने के बाद अपने होमटाउन इंदौर लौटता है। शुरुआत में वह यह बात अपने परिवार से छिपाता है, लेकिन समय के साथ वह अपने परिवार की अहमियत को समझने लगता है और अपने जीवन को एक नए नजरिए से देखने लगता है। यह सीरीज़ परिवार, रिश्तों और कॉर्पोरेट दुनिया की चुनौतियों जैसे विषयों को छूती है। कहानी में हल्के-फुल्के कॉमेडी के पल भी हैं जो इसे और भी दिलचस्प बनाते हैं और हंसने पर मजबूर करते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel: ₹500 से कम में किसके पास है बेनेफिट्स का पिटारा? तुलना देखकर चुनें बेस्ट प्लान
Gullak (SonyLIV)
IMDb: 9.1/10
“गुल्लक” एक दिल छू लेने वाली वेब सीरीज़ है, जो मिश्रा परिवार की कहानी दिखाती है – एक आम मिडल क्लास परिवार, जो रोज़मर्रा की ज़िंदगी की छोटी-छोटी खुशियों और परेशानियों से गुजरता है। सीरीज़ में छोटे शहर की ज़िंदगी, पारिवारिक रिश्ते और मिडल क्लास भारतीय परिवार की जानी-पहचानी समस्याओं को बेहद सादगी और गहराई से दिखाया गया है। यह एक ऐसी कहानी है जो हर भारतीय दर्शक को कहीं न कहीं अपने घर जैसी ही लगेगी।
Yeh Meri Family (Prime Video)
IMDb: 8.9/10
यह एक मिडल क्लास भारतीय परिवार की ज़िंदगी और उसमें बड़े होते बच्चों के अनुभवों को दर्शाती है। यह सीरीज़ 1990 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है और परिवारिक रिश्तों, बचपन की दोस्तियों और पहली मोहब्बत की मासूमियत को खूबसूरती से पेश करती है। छोटे-छोटे रोज़मर्रा के किस्सों को मजेदार अंदाज़ में दिखाया गया है, जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile