थिएटर में रिलीज के अगले दिन ही OTT पर आई ये जबरदस्त थ्रिलर फिल्म, महाराजा की तरह बांध कर रखेगी, IMDb पर तगड़ी रेटिंग
फिल्मों के इतिहास ऐसा पहली बार हुआ है जब थिएटर रिलीज के 24 घंटे बाद ही फिल्म को OTT पर भी पेश कर दिया गया हो. अभी एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर वाली फिल्म ओटीटी पर आई है. हालांकि, फिल्म को IMDb पर भी तगड़ी रेटिंग मिली है. इसके बावजूद इसको थिएटर रिलीज के अगले दिन ही ओटीटी पर भी उतार दिया गया.
Surveyहम बात कर रहे हैं लेटेस्ट रिलीज हुई तमिल फिल्म DNA (2025) की. इसी फिल्म को तेलुगु में My Baby के नाम से रिलीज किया गया था लेकिन ओटीटी पर अगले दिन ही DNA नाम से हिंदी और बाकी भाषाओं में भी रिलीज कर दिया गया. आइए आपको इस फिल्म की कहानी और बाकी डिटेल्स बताते हैं.
अगर आपको हॉरर और साइकोलॉजिकल थ्रिलर वाली फिल्में पसंद हैं तो OTT पर इसका खजाना मौजूद है. DNA एक ऐसी मूवी है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए. Atharvaa Murali और Nimisha Sajayan की एक्टिंग से सजी यह फिल्म JioHotstar पर अब स्ट्रीम हो रही है.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी आनंद (Atharvaa) और उसकी पत्नी दिव्या (Nimisha Sajayan) के इर्द-गिर्द घूमती है. आनंद एक रिकवरिंग एल्कोहलिक है, जबकि दिव्या को बॉर्डरलाइन पर्सनालिटी डिसऑर्डर है. जब अस्पताल में उनके बच्चे को उन्हें सौंपा जाता है, दिव्या को शक होता है कि बच्चा बदला गया है. यह शक सिर्फ उसका भ्रम है या कोई बड़ी साजिश?
कहानी यहीं से मोड़ लेती है. आनंद, जो पहले सब कुछ नजरअंदाज करता है, धीरे-धीरे दिव्या की बातों को गंभीरता से लेने लगता है. जब दोनों सच्चाई की तलाश में निकलते हैं तो पता चलता है कि अस्पताल में बच्चों की अदला-बदली की एक गहरी साजिश है, जिसमें सालों से मासूमों का भविष्य छीना जा रहा है.
Atharvaa Murali ने अपने किरदार को बहुत ही गहराई से निभाया है, एक ऐसे इंसान के रूप में जो खुद से लड़ते हुए सच्चाई के लिए खड़ा होता है. जबकि Nimisha Sajayan ने एक मां के किरदार में जान डाल दी है, जिसकी छठी इंद्री पूरे सिस्टम को झकझोर देती है. सपोर्टिंग कास्ट में Balaji Sakthivel, Viji Chandrasekhar, और Riythvika हैं.
IMDb रेटिंग और रिव्यू
DNA को IMDb पर 7.4/10 की रेटिंग मिली है. क्रिटिक्स ने इसे एक “इंटेंस थ्रिलर” बताया है जो “स्लो बर्न” स्टाइल में आगे बढ़ती है, लेकिन आपको बांध कर रखती है. कहानी में ट्विस्ट और मां-बाप के रिश्तों की गहराई आपको सोचने पर मजबूर कर देगी.
फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में आई थी और अब 19 जुलाई 2025 से JioHotstar पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में उपलब्ध है और सबटाइटल्स के साथ भी देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: फ्री मिल रहा हेल्थ इंश्योरेंस! अभी कर दें अप्लाई, काफी आसान है कार्ड बनवाने का तरीका, लाखों का मिलेगा फायदा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile