फ्री मिल रहा हेल्थ इंश्योरेंस! अभी कर दें अप्लाई, काफी आसान है कार्ड बनवाने का तरीका, लाखों का मिलेगा फायदा

फ्री मिल रहा हेल्थ इंश्योरेंस! अभी कर दें अप्लाई, काफी आसान है कार्ड बनवाने का तरीका, लाखों का मिलेगा फायदा

अगर आपकी उम्र 70 साल से ज्यादा है तो अब आपके लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेने की जरूरत नहीं है. सरकार ने Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (AB PM-JAY) के तहत Ayushman Vay Vandana Card शुरू किया है. इसके जरिए सभी वरिष्ठ नागरिकों को हर साल ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. यह कार्ड Ayushman App या वेबसाइट के जरिए आसानी से बनवाया जा सकता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

किन्हें मिलेगा फायदा?

सरकार ने इस कार्ड को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था. खास बात यह है कि अब इस कार्ड के जरिए किसी भी आर्थिक वर्ग के 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग देशभर के सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा सकते हैं. आय की स्थिति का इसमें कोई असर नहीं पड़ता है.

क्या हैं फायदे?

Ayushman Bharat योजना के तहत पहले केवल आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ही ₹5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा मिलती थी, लेकिन अब वरिष्ठ नागरिकों को Ayushman Vay Vandana Card के जरिए यह सुविधा अलग से मिल रही है. इससे बुजुर्गों को गंभीर बीमारियों या सर्जरी जैसी स्थितियों में बिना किसी वित्तीय बोझ के इलाज मिल सकेगा.

कैसे बनवाएं Ayushman Vay Vandana Card?

सरकार ने कार्ड बनाने की प्रक्रिया को डिजिटल और सरल बना दिया है. आइए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस. इसके लिए सबसे पहले Ayushman App डाउनलोड करें. आप Google Play Store या Apple App Store से Ayushman App इंस्टॉल कर सकते हैं.

फिर Beneficiary या Operator के रूप में लॉगिन करें. इसके बाद मोबाइल नंबर, कैप्चा और ऑथेंटिकेशन मोड भरकर लॉगिन करें. फिर लाभार्थी का राज्य और आधार नंबर डालें. अगर लाभार्थी सिस्टम में नहीं मिलता तो eKYC करें और OTP के लिए सहमति दें. सभी जरूरी डिटेल्स भरें और Submit करें.

लाभार्थी का मोबाइल नंबर और OTP डालें. फिर कैटेगरी और PIN कोड डालें. सभी फैमिली मेंबर्स की डिटेल्स भरकर Submit करें. जैसे ही e-KYC पूरा होता है, कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर डिलीट किए मैसेज को पढ़ने का तरीका जान लें, साल 2025 में एंड्रॉयड फोन पर करेगा काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo