सैमसंग मोबाइल ने भारत में अपने TV’s के 44 ने मॉडल पेश किये हैं, ये TV क्वांटम Dot डिस्प्ले के साथ लॉन्च किये गए हैं. कहा जा रहा है कि ये टीवी पिक्चर क्वालिटी के लिए बेहतर हैं.
ये नए TV प्रीमियम सेगमेंट के SHUD TV रेंज में लॉन्च किये गए हैं, इसके अलावा इन्हें स्मार्टTV रेंज और जॉय बीट रेंज जैसे सेगमेंट में लॉन्च किया गया है. इन सभी रेंज में TV Rs. 28,000 से शुरू होकर Rs. 24 लाख तक आपको मिल जायेंगे. यानी सैमसंग के पास हर रेंज में अब बढ़िया TV हैं, ऐसा नहीं है कि पहले नहीं थे लेकिन अब ये रेंज और बढ़ गई है.
बता दें कि SHUD TV रेंज में आपको क्वांटम Dot डिस्प्ले वाले TV मिल जायेंगे जो HDR 1000 ऑफर कर रहे हैं. इसके माध्यम से आपको शानदार कलर री-प्रोडक्शन मिलता है. इसके साथ ही शानदार ब्राइटनेस और कंट्रास्ट के बढ़िया लेवल भी. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह दुनिया के पहले बेज़ेल लेस TV है. इन TV के माध्यम से आप एक शानदार TV एक्सपीरियंस ले सकते हैं. यह TV आपको 49- से 88-इंच तक के ऑप्शन में मिल जायेंगे और इनकी कीमत शुरू होती है Rs. 1,79 लाख से.
इसके अलावा अगर बाद करें एक रेंज की तो यह रेंज है स्मार्ट और जॉय रेंज के TV, इस रेंज में भी aapkoआपको बढ़िया से बढ़िया TV मिल रहे हैं. इस रेंज में आपको 32- 49- इंच के TV मिल जायेंगे. ये भी एक शानदार रेंज कही जा सकती है.