Vodafone Idea 5G: अब छूटेंगे Jio-Airtel के पसीने, इन शहरों में भी मिलने लगा Vi अनलिमिटेड डेटा, आपका शहर है लिस्ट में?
वोडाफ़ोन आइडिया ने अब अपनी 5G सेवाओं का नई जगहों पर विस्तार किया है।
Vi ने दावा किया है कि मुंबई में 70 प्रतिशत सक्षम यूजर्स हाल ही में लॉन्च इसके 5G नेटवर्क का अनुभव कर रहे हैं।
Vi ने मार्च की शुरुआत में मुंबई में अपने 5G रोलआउट की शुरुआत की थी।
Vodafone Idea (Vi) ने मुंबई और देशभर में 11 बड़े क्रिकेट स्टेडियमों में अपनी 5G सेवाएं लॉन्च करने के बाद अब अपनी 5G सेवाओं का नई जगहों पर विस्तार किया है। अब, कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, Vi 5G पटना (बिहार) और चंडीगढ़ (पंजाब) में भी लाइव हैं। पिछली रिपोर्ट्स से यह संकेत मिला था कि बैंगलोर, चंडीगढ़, दिल्ली और पटना उन क्षेत्रों में से थे जहां Vi ने अप्रैल, 2025 के अंत तक 5G रोलआउट करने की योजना बनाई थी।
Surveyमुंबई यूजर्स दबाकर यूज़ कर रहे 5G
आर्टिकल लिखने के दौरान दिल्ली और कर्नाटक उन अगले सर्कलों में शामिल होने की उम्मीद है जहां 5G को लॉन्च किया जाएगा। Vi ने दावा किया है कि मुंबई में 70 प्रतिशत सक्षम यूजर्स हाल ही में लॉन्च इसके 5G नेटवर्क का अनुभव कर रहे हैं। इस टेलिकॉम ऑपरेटर, जो देश में 299 रुपए से शुरू होने वाले सबसे किफायती 5G प्लांस पेश करने का दावा करता है, ने कहा कि शुरुआती रिस्पॉन्स मजबूत कंज्यूमर डिमांड और इसकी नेटवर्क क्षमताओं में विश्वास का संकेत देती है।
यह भी पढ़ें: Sachet App: बाढ़-भूकंप के आने से पहले ही देगा पल-पल की खबर, PM Modi ने बताया डाउनलोड करना क्यों जरूरी
Vi ने मार्च की शुरुआत में मुंबई में अपने 5G रोलआउट की शुरुआत की थी। Vi ने उपकरण और तकनीकी का इस्तेमाल करके Nokia के साथ पार्टनरशिप में नेटवर्क डिप्लॉय किया था। कंपनी ने कहा कि शहर में उसके वर्तमान डेटा ट्रैफिक का 20 प्रतिशत पहले से ही 5G बुनियादी ढांचे के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।
4G और 5G बुनियादी ढांचे में निवेश
Vi का यह भी कहना है कि यह अपने 4G और 5G बुनियादी ढांचे में निवेश करना जारी रख रहा है। Opensignal की एक हालिया रिपोर्ट (नवंबर 2024) में, Vi के 4G नेटवर्क को भारत में कई परफॉर्मेंस मेट्रिक्स में बेस्ट रैंक मिला था, जिनमें लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग और डाउनलोड/अपलोड स्पीड्स भी शामिल थीं।
Vi 5G प्लांस
अगर हम बात करें वोडाफोन आइडिया के 5G प्लांस की तो कंपनी ग्राहकों को 299 रुपए से लेकर 3599 रुपए तक के कुल 8 प्रीपेड रिचार्ज प्लांस ऑफर कर रही है। इसका मतलब है कि चाहे आप कम समय के लिए रिचार्ज चाहते हों या लॉंग-टर्म वैलीडिटी चाहिए हो, यहां आपको हर तरह का ऑप्शन मिलेगा। इतना ही नहीं, Vi का 5G जियो और एयरटेल की तरह 2GB या उससे ज्यादा डेली डेटा वाले प्लांस लेने की शर्त भी नहीं रखता, इसमें आपको 1GB डेली डेटा वाले प्लान से ही अनलिमिटेड 5G मिलना शुरू हो जाता है। इसके अलावा ग्राहकों के लिए कुछ पोस्टपेड ऑप्शंस भी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: मन को अंदर तक झिंझोड़ कर रख देंगी ये 5 साउथ फिल्में, Jai Bhim का कहर भी लगने लगेगा हल्का
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile