Vi New Plans: Jio-Airtel को धूल चटाने वोडाफोन आइडिया लाया दो नए किफायती प्लान, साथ ही दे दिया बड़ा झटका! जानें सबकुछ
Vodafone Idea ने हाल ही में दो नए रिचार्ज प्लांस को लॉन्च किया है केवल वॉइस और SMS पर केंद्रित हैं।
यह अपडेट TRAI की ओर से एक पोस्ट के जवाब में आया है, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया।
इससे पहले Vi ने 1460 रुपए वाला एक वॉइस और SMS-ओनली प्लान रोलआउट किया था, लेकिन अब उसे बंद कर दिया है।
Vodafone Idea ने हाल ही में दो नए रिचार्ज प्लांस को लॉन्च किया है केवल वॉइस और SMS पर केंद्रित हैं। यह अपडेट TRAI की ओर से एक पोस्ट के जवाब में आया है, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इससे यह संकेत मिलता है कि TRAI सभी नए लॉन्च हुए वॉइस और एसएमएस-ओनली प्लांस को उनके डेब्यू के एक हफ्ते के अंदर रिव्यू करेगा। इससे पहले Vi ने 1460 रुपए वाला एक वॉइस और SMS-ओनली प्लान रोलआउट किया था, लेकिन TRAI की जांच के बाद कंपनी ने दो नए प्लांस के बदले में उस पहले वाले प्लान को बंद कर दिया। आइए नए प्लांस के बारे में सबकुछ जानते हैं।
SurveyVodafone Idea का 470 रुपए वाला प्लान
वोडाफोन आइडिया की नई पेशकशों में से पहली है 470 रुपए वाला प्लान, जिसमें 84 दिनों की वैलीडिटी मिलती है। इस रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS का आनंद ले सकते हैं। SMS कोटा खत्म होने के बाद यूजर्स को लोकल SMS के लिए 1 रुपए और STD SMS के लिए 1.5 रुपए का शुल्क देना होगा।
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 इंडिया में एंट्री के लिए तैयार, नोट कर लें तारीख, देखें फीचर्स, स्पेक्स और अन्य डिटेल्स
Vodafone Idea का 1849 रुपए वाला प्लान
दूसरा ऑप्शन है 1849 रुपए वाला प्लान, जो 365 दिनों की वैलीडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 3600 SMS ऑफर करता है। 470 रुपए वाले प्लान की तरह यहां भी SMS लिमिट खत्म होने के बाद लोकल SMS के लिए 1 रुपए और STD SMS के लिए 1.5 रुपए का शुल्क लागू होगा।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
Vi ने बंद कर दिया ये वाला प्लान
वोडाफोन आइडिया ने नए प्लांस के लॉन्च के साथ ही अपने 1460 रुपए वाले प्लान को बंद कर दिया है, जो अभी पिछले ही हफ्ते लॉन्च हुआ था। यह प्लान यूजर्स को 270 दिनों की वैलीडिटी ऑफर करता था और इसमें फ्री नेशनल रोमिंग और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी शामिल थे।
Jio से इसकी तुलना करें तो जियो के पास Vi के नए प्लांस से मिलते-जुलते दो प्लांस मौजूद हैं जिनकी कीमतें 448 रुपए और 1748 रुपए हैं। पहला वाला आपको 84 दिनों की सर्विस देता है, जबकि दूसरा वाला 336 दिन चलता है। इसी तरह, Airtel केवल पास 469 रुपए और 1849 रुपए वाले प्लांस हैं, जो क्रमश: 84 दिनों और 365 दिनों की वैलीडिटी ऑफर करते हैं। इस तरह यूजर्स के पास वैलीडिटी के आधार पर चुनने के लिए कई सारे प्लांस हैं।
यह भी पढ़ें: Galaxy S25 Plus Vs Galaxy S24 Plus: क्या आपको अपग्रेड करना चाहिए?
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile