वोडाफोन आइडिया का तोहफा, फ्री में दे रहा 24 दिन की एक्स्ट्रा वैलीडिटी, जानें किसे मिलेगा फायदा
Vi ने अपने चुनिंदा यूजर्स के लिए एक शानदार ऐड-ऑन बेनिफिट की घोषणा की है।
ग्राहक को कम से कम 199 रुपए का अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग रिचार्ज पैक लेना होगा।
Vi की यह योजना "Vi गारंटी प्रोग्राम" के तहत आती है।
वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने 2G हैंडसेट यूजर्स के लिए एक शानदार ऐड-ऑन बेनिफिट की घोषणा की है। यह बेनिफिट ग्राहकों को बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा। इस ऑफर के तहत टेलीकॉम कंपनी 2G यूजर्स को 24 दिनों की अतिरिक्त वैलीडिटी देगी। आइए जानते हैं यह स्कीम कैसे काम करेगी।
Surveyइस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को कम से कम 199 रुपए का अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग रिचार्ज पैक लेना होगा। इसके बाद ग्राहक को हर महीने इस रिचार्ज पर 2 दिनों की अतिरिक्त वैलीडिटी मिलने लगेगी। यानी सालभर (12 महीनों) में कुल 24 दिनों की फ्री वैलीडिटी का लाभ मिलेगा। ध्यान रहे कि यह 24 दिन एक साथ नहीं, बल्कि हर महीने 2 दिन के हिसाब से मिलेंगे।
क्या है Vi Guarantee प्रोग्राम?
Vi की यह योजना “Vi गारंटी प्रोग्राम” के तहत आती है। इस प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को 28 दिन की जगह 30 दिन की वैलीडिटी दी जा रही है, जिससे हर 28 दिन में दोबारा रिचार्ज कराने की जरूरत ना पड़े। यह फायदा उन यूजर्स को मिलेगा जो 199 रुपए और 209 रुपए के प्रीपेड अनलिमिटेड वॉइस पैक का इस्तेमाल करते हैं।
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 24 मिनट की साउथ फिल्म, झिंझोड़ कर रख देगी मां-बेटी की कहानी, क्लाइमैक्स तक सीट से हिल नहीं पाएंगे
4G और 5G यूजर्स के लिए भी बड़ी घोषणा
अब Vi ने 4G और 5G यूजर्स के लिए भी Vi गारंटी प्रोग्राम की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी ग्राहकों को पूरे साल में 130GB एक्स्ट्रा डाटा देगी। यानी हर 28 दिनों पर कुल 13 बार 10GB डेटा ऐड-ऑन के तौर पर मिलेगा। इसके लिए ग्राहकों को कम से कम 299 रुपए का रिचार्ज कराना होगा।
Vodafone Idea ने अपने प्रेस रिलीज में कहा, “Vi Guarantee प्रोग्राम का उद्देश्य वॉइस-ओनली या कम डेटा इस्तेमाल करने वाले प्रीपेड ग्राहकों की उस पुरानी समस्या को हल करना है, जिसमें उन्हें एक ही महीने में दोबारा रिचार्ज कराने की जरूरत पड़ती थी।”
कंपनी ने आगे कहा, “Vi Guarantee बेनिफिट उन प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जो 2G हैंडसेट का इस्तेमाल कर रहे हैं और 199 रुपए या उससे ज्यादा के अनलिमिटेड वॉइस रिचार्ज पैक पर हैं।”
Vi का यह कदम खासकर देश के उन यूजर्स के लिए एक सोच-समझकर बनाई गई स्कीम है, जो अब भी 2G मोबाइल हैंडसेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी के सब्सक्राइबर पोर्टफोलियो में ऐसे ग्राहकों की संख्या भी अच्छी-खासी है।
यह भी पढ़ें: 1GB सिर्फ 1 रुपये में! BSNL का 400GB वाला सुपर सस्ता प्लान, बेनेफिट देख उड़ जाएंगे होश
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile