मात्र 156 रुपए महीने के खर्च में अगले साल तक कर पाएंगे जी भरकर बातें, SMS भी ढेर सारे, आपको क्यों लेना चाहिए
ये प्लांस खासतौर से उन लोगों के लिए बने हैं जो केवल कॉल्स और SMS सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं।
इन प्लांस को टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के निर्देशों के बाद लॉन्च किया गया था।
इन प्लांस के साथ ग्राहक डेटा बूस्टर्स का सब्स्क्रिप्शन नहीं ले सकते।
Jio के पास अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लांस हैं। ये प्लांस खासतौर से उन लोगों के लिए बने हैं जो केवल कॉल्स और SMS सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें डेटा की जरूरत नहीं है। इन प्लांस को टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के निर्देशों के बाद लॉन्च किया गया था जिसमें सभी टेलिकॉम कंपनियों को सस्ते कॉलिंग और एसएमएस प्लांस देने के लिए कहा गया था।
SurveyJio का 448 रुपए वाला प्लान
इस प्लान के तहत यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, 1000 SMS, JioTV और JioCloud का एक्सेस मिलता है। ये प्लान 84 दिन चलता है। रोजाना का खर्च निकालें तो यह आपको 5.30 रुपए प्रतिदिन पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Galaxy S25 Edge लॉन्च होते ही आने लगे S26 सीरीज के रूमर्स, S26 Plus का पत्ता काटेगा Galaxy S26 Edge?
Jio का 1748 रुपए वाला प्लान
जियो का यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 3600 एसएमएस की सुविधा और JioTV, JioCloud के एक्सेस के साथ आता है। इसमें आपको हर दिन का 5.20 रुपए का खर्च आएगा। यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो बार-बार रिचार्ज के झमेले से बचना चाहते हैं। इसमें पूरे साल के लिए आपकी कॉलिंग और मैसेजिंग की टेंशन खत्म हो जाएगी।
ध्यान दें कि इन प्लांस के साथ ग्राहक डेटा बूस्टर्स का सब्स्क्रिप्शन नहीं ले सकते। इन वॉइस ओनली प्लांस के साथ रिचार्ज करने के लिए आपको जियो वेबसाइट या ऐप के Value प्रीपेड प्लांस सेक्शन में जाना होगा।
क्या आपको लेने चाहियें ये प्लांस?
अगर आप एक बजट प्राइस में कॉलिंग और एसएमएस प्लान तलाश रहे हैं, तो ये जियो प्रीपेड पैक्स बढ़िया वैल्यू ऑफर करते हैं। हालांकि, अगर आपको बार-बार मोबाइल डेटा की जरूरत पड़ती है, तो आपको अलग से डेटा पैक खरीदना पड़ेगा जो कुल मिलाकर कहीं न कहीं आपको महंगा पड़ सकता है। हालांकि, यह प्लान बुजुर्गों, सेकंडरी सिम यूजर्स और उन लोगों के परफेक्ट है जो डेटा के लिए WiFi पर निर्भर रहते हैं।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile