ना ‘पंचायत’, ना ‘दुपहिया’, और ना ही ‘ग्राम चिकित्सालय’, ये वेब सीरीज है हंसी का डबल डोज, पूरे परिवार के पेट में कर देगी दर्द, IMDb रेटिंग 9.1

ना ‘पंचायत’, ना ‘दुपहिया’, और ना ही ‘ग्राम चिकित्सालय’, ये वेब सीरीज है हंसी का डबल डोज, पूरे परिवार के पेट में कर देगी दर्द, IMDb रेटिंग 9.1

अगर IMDb पर देखा जाए तो Gram Chikitsalay वेब सीरीज जिसे हाल ही में लाया गया है, 7.3 रेटिंग मिली है। इसके अलावा अगर ‘बनराकस’ की शानदार कॉमेडी वाली ‘Panchayat’ वेब सीरीज को देखा जाए तो इसे IMdb पर 9 रेटिंग मिली है। इसके अलावा अगर Dupahiya वेब सीरीज को देखा जाए तो यह Mirzapur वेब सीरीज से कम IMDb रेटिंग 7.4 के साथ एक बेहतरीन कॉमेडी सीरीज के तौर पर देखी जा सकती है। हालांकि अगर आपको खून खराबा और वर्चस्व की लड़ाई वाली एक दमदार और बेहतरीन वेब सीरीज को देखना है जो जाहीर तौर पर यह Mirzapur है। इसे IMDb पर 8.4 रेटिंग मिली है। हालांकि, इनके अलावा भी एक ऐसी बेस्ट कॉमेडी वेब सीरीज OTT पर मौजूद है, जो सालों से दर्शकों को हंसा रही है। इसकी IMDb रेटिंग को देखते हैं तो यह पंचायत से भी ज्यादा है। मैं यहाँ Gullak Web Series की बात कर रहा हूँ, इसकी IMDb रेटिंग 9.1 है। इसका मतलब है कि आप समझे जाइए ये कैसी वेब सीरीज है। आइए इसके बारे में कुछ जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। अंत में, यहाँ चर्चा की गई सभी वेब सीरीज आप कहाँ देख सकते हैं, आइए जानते हैं।

Gullak (गुल्लक) Web Series के बारे में जानकारी

गुल्लक एक धमाकेदार कॉमेडी वेब सीरीज है, जो द वायरल फीवर (TVF) के बैनर तले Shreyansh Pandey द्वारा निर्मित है। यह ‘मिश्रा परिवार’ के रोजमर्रा के जीवन की हृदयस्पर्शी और हास्यपूर्ण कहानियों का एक संग्रह है, जो भारत के छोटे शहरों की गलियों में बसे एक मिडल क्लास परिवार के जीवन को दिखाती है। यह सीरीज सोनीलिव पर उपलब्ध है और अपनी सादगी, प्रामाणिकता और भावनात्मक गहराई के लिए दर्शकों और समीक्षकों से खूब प्रशंसा बटोर चुकी है।

यह भी पढ़ें: अरे वाह, आ गया चिप वाला ई-पासपोर्ट! जानें कैसे करेगा काम/ आपके पुराने पासपोर्ट का अब क्या होगा?

गुल्लक की कहानी और परिवार के हर जन की जानकारी

‘गुल्लक’ की कहानी एक साधारण मिडलक्लास परिवार, मिश्रा परिवार, के इर्द-गिर्द घूमती है। इस परिवार में घर के मुखिया पापा से लेकर पम्मी और अन्य लोगों में शामिल हैं:

  • संतोष मिश्रा (जमील खान): परिवार के मुखिया, जो बिजली विभाग में कर्मचारी हैं।
  • शांति मिश्रा (गीतांजलि कुलकर्णी): घर संभालने वाली माँ, जो अपने परिवार के लिए हर पल समर्पित रहती हैं।
  • आनंद “अन्नू” मिश्रा (वैभव राज गुप्ता): बड़ा बेटा, जो बेरोजगार है और SSC की तैयारी कर रहा है।
  • अमन मिश्रा (हर्ष मायर): घर का छोटा बेटा, जो पढ़ाई में संघर्ष ही कर रहा है। इसके अलावा अपनी मासूम हरकतों से परिवार में हलचल मचाए रहता है।
  • बिट्टू की मम्मी (सुनीता राजवार): मिश्रा परिवार की पड़ोसी, जो कहानियों में हास्य और गर्मजोशी जोड़ने का काम करती है।

यह सीरीज एक गुल्लक (पिग्गी बैंक) की नजर से सुनाई जाती है, जो परिवार की छोटी-बड़ी घटनाओं, हंसी-मजाक, और भावनात्मक पलों की गवाह है। प्रत्येक एपिसोड एक अलग “किस्सा” है, जो पारिवारिक रिश्तों, सामाजिक अपेक्षाओं, और व्यक्तिगत आकांक्षाओं को हास्य और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। इस कहानी में रोजाना होने वाले एक किस्से में आपको ऊपर बताए गए सभी किरदार नजर आने वाले हैं, जो अपनी खटपट और नोंक-झोंक से आपको अपने टीवी या मोबाइल की स्क्रीन से हटने नहीं देते हैं। इस कहानी को देखकर आपको कहीं न कहीं ये लगने वाला है कि यह तो आपके साथ हो चुका है या हो रहा है। शायद इसी कारण इस वेब सीरीज को Panchayat से भी ज्यादा प्रसिद्धि मिली है।

अभी के लिए Gullak के 4 सीजन आ चुके हैं और 5वां Gullak Season कब आने वाला है, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, ऐसा हो सकता है कि इसी साल Gullak Season 5 को रिलीज कर दिया जाए इसे आप SonyLIV पर देख पाने वाले हैं।

क्यों देखनी चाहिए Gullak Web Series?

आइए जानते है कि अगर मैं आपको Gullak को देखने के लिए कह रहा हूँ तो इसके पीछे का आखिर क्या कारण है, आखिर आपको OTT पर मौजूद इतनी सारी वेब सीरीज छोड़कर केवल Gullak को ही क्यों देखना चाहिए, आइए कुछ पॉइंट्स में इसका जवाब आपको दिए देते हैं।

  • रिलेटेबल कहानियाँ: मिडलक्लास परिवारों की छोटी-बड़ी समस्याएँ और खुशियाँ हर भारतीय दर्शक से कहीं न कहीं जुड़ जाती हैं, ऐसे में आप अगर इस वेब सीरीज को देखते हैं तो आपको इसमें अपने आप को और अपने परिवार को देखने का मौका मिलने वाला है।
  • कॉमेडी के साथ साथ भावनाएँ: इस वेब सीरीज में आपको कॉमेडी और इमोशन का एक ऐसा बेहतरीन समावेश मिलने वाला है कि आप अपने डिवाइस से जुड़कर बैठे ही रहने वाला हैं।
  • सादगी: बिना अतिशयोक्ति के, यह सीरीज साधारण जिंदगी की खूबसूरती दिखाती है।
  • बिंज-वॉचिंग: छोटे एपिसोड्स (19-25 मिनट) इसे बिंज-वॉचिंग के लिए बेस्ट बनाते हैं, ऐसे में आप बोर नहीं होते हैं और जल्दी जल्दी आपको इस वेब सीरीज को देखकर खत्म करने का मन करता है।

कहाँ देखें अन्य वेब सीरीज?

अगर आप Panchayat Web Series को देखना चाहते हैं तो इसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। इसी प्लेटफॉर्म पर आपको Dupahiya और Mirzapur भी देखने को मिल जाने वाली है। इसके अलावा अगर आप Gram Chikitsalay को देखना चाहते हैं तो आप इसे भी Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। इसका मतलब है कि SonyLIV पर आपको केवल Gullak देखने को मिलने वाली है, इसके अलावा अन्य सभी वेब सीरीज और शो आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फिर से शुरू हो रहा IPL! Free में TV और फोन पर देखने के लिए अभी कर लें ये काम

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo