HIGHLIGHTS
फ़िलहाल टेस्टिंग करने वाले यूजर्स को 100GB फ्री डाटा हर महीने भी मिल रहा है. यह डाटा जियोफाइबर प्रीव्यू ऑफर के तहत दिया जा रहा है.
रिलायंस जियो जल्द ही बाज़ार में अपने एक नई सेवा पेश कर सकता है. यह सेवा हो सकती है, जियोफाइबर सर्विस, पिछले काफी समय से इस सेवा के बारे में कई तरह की ख़बरें भी सामने आ चुकी हैं. अब एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपनी इस सेवा को मार्च 2018 के आखिर में पेश कर सकती है.
Surveyअमेज़न पर मोटोरोला के फोंस पर मिल रहा है डिस्काउंट
TelecomTalk की एक रिपोर्ट के अनुसार, जियोफाइबर को कंपनी आधिकारिक तौर पर इस तिमाही के आखिर तक पेश कर सकती है. फ़िलहाल कंपनी अपनी इस सेवा की टेस्टिंग कर रही है. फ़िलहाल टेस्टिंग करने वाले यूजर्स को 100GB फ्री डाटा हर महीने भी मिल रहा है. यह डाटा जियोफाइबर प्रीव्यू ऑफर के तहत दिया जा रहा है.
वैसे बता दें कि, अभी हाल ही में कंपनी ने अपने कई प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किये थे. कंपनी ने कुछ प्लान्स की कीमत में Rs. 50 की कटौती की थी और कुछ दिनों बाद ही कई प्लान्स के तहत रोजाना 500MB एक्स्ट्रा डाटा भी दे रही थी.