Reliance Jio का तोहफा! फ्री मिलेगा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, कंपनी ने बढ़ाया अनलिमिटेड ऑफर

Reliance Jio का तोहफा! फ्री मिलेगा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, कंपनी ने बढ़ाया अनलिमिटेड ऑफर

Reliance Jio भारत का सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर है. कंपनी यूजर्स को कई बेनिफिट्स भी देती रहती है. अब कंपनी ने एक बार फिर से यूजर्स को तोहफा दिया है. कंपनी ने Jio Unlimited ऑफर को 25 मई 2025 तक बढ़ा दिया है. हालांकि, पहले यह ऑफर केवल 31 मार्च तक के लिए था. लेकिन, अब इसका फायदा अब 25 मई तक ले सकते हैं. नया डेडलाइन IPL 2025 के फाइनल की तारीख के साथ मेल खाता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Jio Unlimited ऑफर की डिटेल्स

Jio Unlimited ऑफर 2025 उन प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल यूजर्स के लिए है, जो 299 रुपये या उससे ज्यादा के प्लान्स के साथ रिचार्ज करते हैं. इन प्लान्स में कम से कम 1.5GB डेली डेटा होना चाहिए. हालांकि, कुछ प्लान्स इस ऑफर के लिए एलिजिबल नहीं हैं. JioPhone, JioBharat और प्रीपेड यूजर्स के लिए केवल वॉयस ओनली प्लान्स लेने वाले यूजर्स इसका फायदा नहीं उठा सकते हैं.

Jio Unlimited ऑफर के बेनिफिट्स

एलिजिबल प्लान्स के साथ रिचार्ज करने वाले यूजर्स को 90 दिनों तक फ्री JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है. यह ऑफर अब 25 मई तक उपलब्ध है तो इस दौरान आप कभी भी रिचार्ज करके 3 महीने के लिए JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Caste Certificate Online: किसी भी राज्य में चुटकियों में बनेगा जाति प्रमाण पत्र, ऐसे करें अप्लाई

इस प्लान से रिचार्ज करने वाले यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर IPL 2025 के सभी मैच 4K रेजोल्यूशन में लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं. साथ ही, JioHotstar पर उपलब्ध टीवी शोज, मूवी और Disney+ कंटेंट का मजा ले सकते हैं. सब्सक्रिप्शन एक्टिवेशन के लिए यूजर्स को JioHotstar ऐप पर अपने Jio मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा.

एलिजिबल यूजर्स को 50 दिनों का फ्री JioFiber या JioAirFiber कनेक्शन मिलता है. इसमें 800+ टीवी चैनल्स, 11+ OTT ऐप्स और अनलिमिटेड Wi-Fi शामिल हैं. 50 दिनों का फ्री ट्रायल खत्म होने के बाद यूजर्स को ऑटोमैटिकली 599 रुपये के पोस्टपेड प्लान पर माइग्रेट कर दिया जाएगा.

ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको 299 रुपये या उससे ज़्यादा का प्लान सेलेक्ट करके रिचार्ज करना होगा. मौजूदा यूजर्स MyJio ऐप, Jio की वेबसाइट, या थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म्स (जैसे Amazon Pay) से रिचार्ज कर सकते हैं. नए यूजर्स को Jio SIM लेना होगा. रिचार्ज के बाद JioHotstar ऐप पर अपने Jio नंबर से लॉगिन करें. आमतौर पर लॉगिन होने के बाद आपको अपने आप सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा. कई केस में एक्टिवेशन लिंक रिचार्ज के बाद SMS के जरिए भी दिया जाता है.

अगर आप JioHotstar का अलग से सब्सक्रिप्शन ना लेकर मोबाइल रिचार्ज के साथ ही इसको फ्री में चाहते हैं तो इस ऑफर के साथ जा सकते हैं. इससे आप बिना किसी दिक्कत के आईपीएल को अपने फोन पर स्ट्रीम कर सकते हैं. अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: चलने के 5 मिनट बाद ही AC का ‘बाप’ बन जाएगा कूलर, 200 रुपये से भी कम खर्च में हो जाएगा जुगाड़, कमरा बन जाएगा शिमला!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo