Caste Certificate Online: किसी भी राज्य में चुटकियों में बनेगा जाति प्रमाण पत्र, ऐसे करें अप्लाई
Caste Certificate Online: भारत में जाति प्रमाण पत्र बनवाना अब पहले जितना मुश्किल नहीं रहा. केंद्र सरकार ने हाल ही में जाति जनगणना को मंजूरी दी है यानी आगामी राष्ट्रीय जनगणना में जातियों को गिना जाएगा. इसका मतलब है कि सरकारी नौकरियों में रिजर्वेशन, स्कॉलरशिप्स और कॉम्पिटिटिव एग्ज़ाम्स के लिए जाति प्रमाण पत्र जरूरी हो सकता है.
Surveyअगर आप सोच रहे हैं कि इसके लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ेंगे, तो अच्छी खबर है! डिजिटल इंडिया की बदौलत अब आप घर बैठे ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं. चाहे आप उत्तर प्रदेश, बिहार, या दिल्ली में हों, हर राज्य का ऑनलाइन पोर्टल इसे आसान बनाता है.
ऑनलाइन प्रोसेस
लंबी कतारों और दफ्तरों के चक्कर अब पुरानी बात हो गई. डिजिटल इंडिया के तहत हर राज्य का अपना ऑनलाइन पोर्टल है. जहां से आप जाति प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कुछ पॉपुलर पोर्टल्स ये हैं:
- उत्तर प्रदेश: edistrict.up.gov.in
- बिहार: serviceonline.bihar.gov.in
- दिल्ली: edistrict.delhigovt.nic.in
अगर आपको अपने राज्य का पोर्टल नहीं पता तो National Government Service Portal (services.india.gov.in) पर जाएं. वहां “Caste Certificate” सर्च करें और आपको अपने राज्य का लिंक मिल जाएगा. ये पोर्टल्स स्टूडेंट्स, जॉब सीकर्स, और एग्ज़ाम देने वालों के लिए लाइफसेवर हैं.
रजिस्ट्रेशन और एप्लिकेशन: स्टेप-बाय-स्टेप
पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो कोई टेंशन नहीं लें बस इन स्टेप्स को फॉलो करें:
सबसे पहले पोर्टल पर अपने आपको रजिस्टर करें. इसके लिए अपने राज्य के पोर्टल पर जाएं और “New User Registration” पर क्लिक करें. इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID, ऐड्रेस, और आधार नंबर डालें. फिर आपको OTP वेरिफिकेशन करना होगा. इसके लिए मोबाइल पर आए OTP से नंबर वेरिफाई करें.
इसके बाद यूजर ID और पासवर्ड बनाएं. पोर्टल पर लॉगिन करें, सर्विसेज़ मेन्यू से “Caste Certificate” चुनें, और एप्लिकेशन शुरू करें. एप्लिकेशन में आपको कुछ बेसिक डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. आपको आधार कार्ड, राशन कार्ड या ऐड्रेस प्रूफ, जाति सर्टिफिकेशन का प्रूफ (जैसे स्कूल सर्टिफिकेट या पेरेंट्स का सर्टिफिकेट), पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड करना होगा.
हर राज्य की जरूरतें थोड़ी अलग हो सकती हैं, इसलिए पोर्टल पर गाइडलाइन्स चेक करें. ज्यादातर पोर्टल्स में आपको अप्लिकेशन फीस (₹10-50) ऑनलाइन पे करनी पड़ती है. पेमेंट के बाद आपको रसीद और अप्लिकेशन ID मिलेगा, जिससे आप स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं.
ध्यान रखें कि फर्जी वेबसाइट्स से बचें. हमेशा .gov.in डोमेन चेक करें. स्कैन कॉपी (PDF/JPEG, 2MB से कम) पहले से तैयार करें. एप्लिकेशन सबमिट करने के बाद पोर्टल पर स्टेटस ट्रैक करें. ज़्यादातर राज्यों में 7-30 दिन में सर्टिफिकेट इश्यू हो जाता है. अगर कन्फ्यूज़न हो, तो पोर्टल की हेल्पलाइन या कस्टमर केयर से कॉन्टैक्ट करें.
यह भी पढ़ें: कूलर ऑन करते ही डाल दें ये 5 रुपये वाली चीज, 2 मिनट में बन जाएगा AC का ‘बाप’, कमरा बन जाएगा लद्दाख!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile