31 जनवरी से पहले करवा लें रिचार्ज, मिलेगा 36GB तक एक्स्ट्रा डेटा, ये कंपनी एकदम फ्री बांट रही तगड़े बेनिफिट
नए साल के मौके पर टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों को अतिरिक्त फायदे देने के लिए खास रिचार्ज ऑफर पेश किए हैं। इन ऑफर्स के तहत यूजर्स को बिना कोई अतिरिक्त भुगतान किए ज्यादा डेटा दिया जा रहा है। यह लाभ फिलहाल चुनिंदा रिचार्ज प्लान्स पर उपलब्ध है, जिनमें कम वैलिडिटी से लेकर पूरे साल की वैलिडिटी वाले प्लान शामिल हैं। हालांकि, यह ऑफर सीमित समय के लिए है और इसका फायदा केवल वही यूजर्स उठा पाएंगे जो 31 जनवरी से पहले रिचार्ज कराते हैं। ऐसे में सही प्लान चुनने का यह अच्छा मौका है।
SurveyBSNL के एक्स्ट्रा डेटा वाले रिचार्ज प्लान
BSNL ने अपने कई लोकप्रिय रिचार्ज प्लान्स में रोजाना मिलने वाले डेटा को बढ़ा दिया है, जबकि उनकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये प्लान मंथली, मीडियम वैलिडिटी और एनुअल यूज़र्स को ध्यान में रखकर पेश किए गए हैं।
Rs 225: BSNL का 225 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और रोजाना 100 SMS मिलते हैं। पहले इस प्लान में प्रतिदिन 2.5GB डेटा दिया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर 3GB कर दिया गया है। इस तरह 28 दिनों में यूजर्स को कुल 14GB अतिरिक्त डेटा मुफ्त में मिल रहा है।
Rs 347: वहीं, 347 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 50 दिनों की है। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान में रोजाना मिलने वाला डेटा 2GB से बढ़ाकर 2.5GB कर दिया गया है, जिससे पूरी प्लान वैलिडिटी में कुल 25GB अतिरिक्त डेटा का फायदा मिलता है।
Rs 485: BSNL का 485 रुपये वाला प्लान 72 दिनों के लिए वैलिड रहता है और इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन दिए जाते हैं। इस प्लान में भी डेटा लिमिट 2GB से बढ़ाकर 2.5GB प्रतिदिन कर दी गई है, जिससे यूजर्स को कुल 36GB अतिरिक्त डेटा बिना किसी अतिरिक्त खर्च के मिलता है।
Rs 2399: लंबी वैलिडिटी वाले यूजर्स के लिए BSNL का 2,399 रुपये का सालाना प्लान उपलब्ध है, जिसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान में भी प्रतिदिन का डेटा 2GB से बढ़ाकर 2.5GB कर दिया गया है, जिससे पूरे साल में बड़ी मात्रा में अतिरिक्त डेटा का लाभ मिलता है।
Jio का सालाना रिचार्ज प्लान
Jio ने भी नए साल पर ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए एक खास रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। 3,599 रुपये का यह Hero Annual Recharge Plan पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं।
इस प्लान में यूजर्स को 4G और 5G नेटवर्क पर रोजाना 2.5GB डेटा मिलता है, साथ ही अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस भी दिया जा रहा है। इसके अलावा, इस रिचार्ज के साथ Google Gemini Pro का 18 महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।
BSNL और Jio दोनों के ये ऑफर ज्यादा डेटा और लंबी वैलिडिटी की तलाश कर रहे यूजर्स के लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं। ऑफर की डेडलाइन को देखते हुए, 31 जनवरी से पहले रिचार्ज कराना फायदेमंद रहेगा।
यह भी पढ़ें: 7600mAh बैटरी, 200MP कैमरा के साथ iQOO Z11 Turbo धमाकेदार एंट्री को तैयार, इस दिन है लॉन्चिंग
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile