7600mAh बैटरी, 200MP कैमरा के साथ iQOO Z11 Turbo धमाकेदार एंट्री को तैयार, इस दिन है लॉन्चिंग
iQOO ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि उसका नया स्मार्टफोन iQOO Z11 Turbo चीन में 15 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि यह फोन 15 जनवरी को शाम 7 बजे (लोकल टाइम) यानी भारतीय समय के हिसाब से 4:30 बजे पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले यह स्मार्टफोन चीन में Vivo के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
Surveyकंपनी के अनुसार, iQOO Z11 Turbo को चीन में चार कलर ऑप्शन्स में उतारा जाएगा, जिनमें Canglang Floating Light (ब्लू), Halo Powder (पिंक), Extreme Night Black, और Sky White शामिल हैं। इसके अलावा, iQOO ने यह भी खुलासा किया है कि इस फोन में बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए Q2 ई-स्पोर्ट्स चिप दी जाएगी।
iQOO Z11 Turbo के संभावित फीचर्स
iQOO के प्रोडक्ट मैनेजर Xing Cheng ने Weibo पर साझा की गई जानकारी में बताया कि iQOO Z11 Turbo में 7,600mAh की बड़ी बैटरी होगी। यह स्मार्टफोन 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, जिसमें “Direct-Drive Power Supply 2.0” तकनीक दी जाएगी।
परफॉर्मेंस के लिए iQOO Z11 Turbo में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो 3nm प्रोसेस पर आधारित है। फोन में 6.59 इंच का 1.5K डिस्प्ले मिलेगा। डिजाइन की बात करें तो इसमें मेटल फ्रेम और ग्लास बैक पैनल दिया जाएगा।
कैमरा सेक्शन में iQOO Z11 Turbo को 200 मेगापिक्सल का “अल्ट्रा-क्लियर” प्राइमरी रियर कैमरा मिलने की पुष्टि हुई है। एक टिप्स्टर के मुताबिक, इस फोन में पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और सामने की तरफ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा।
iQOO Z11 Turbo की संभावित कीमत
स्टोरेज ऑप्शन्स की बात करें तो iQOO Z11 Turbo को 12GB + 256GB, 12GB + 512GB, 16GB + 256GB, 16GB + 512GB, और 16GB + 1TB RAM और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किए जाने की संभावना है। कीमत की बात करें तो चीन में इसकी कीमत CNY 2,500 से CNY 3,000 के बीच हो सकती है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 32,000 रुपये से 38,000 रुपये के बराबर है।
यह भी पढ़ें: Toxic Teaser Out: KGF वाले रॉकी भाई की नई फिल्म, गैंगस्टर अंदाज़ में दिखे रॉकिंग स्टार यश, इस दिन है रिलीज़
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile