Toxic Teaser Out: KGF वाले रॉकी भाई की नई फिल्म, गैंगस्टर अंदाज़ में दिखे रॉकिंग स्टार यश, इस दिन है रिलीज़
कन्नड़ सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल यश की अपकमिंग फिल्म Toxic – A Fairy Tale for Grown-Ups का नया टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। करीब तीन मिनट का यह टीज़र पूरी तरह गैंगस्टर वाइब्स से भरपूर है और 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। इससे पहले फिल्म की लीड एक्ट्रेसेज़ कियारा आडवाणी (नादिया), हुमा कुरैशी (एलिज़ाबेथ) और तारा सुतारिया (रेबेका) के फर्स्ट लुक पोस्टर्स पहले ही चर्चा का विषय बन चुके हैं।
SurveyToxic की रिलीज़ डेट
यह नया टीज़र एक खास मौके पर रिलीज़ किया गया है, जिसमें फिल्म के मुख्य किरदार ‘राया’ की झलक दिखाई गई है, जिसे खुद यश निभा रहे हैं। एक्टर के 40वें जन्मदिन के अवसर पर फिल्म के प्रोडक्शन हाउस KVN प्रोडक्शन्स ने सोशल मीडिया पर यह टीज़र शेयर किया। पोस्ट के साथ लिखा गया, “Get a good look at your danger – Introducing RAYA. Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups in cinemas worldwide on 19-03-2026.” (अपने खतरे को अच्छे से देख लीजिए – राया से मुलाकात कीजिए। टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स, 19 मार्च 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में।)
यह फिल्म का दूसरा टीज़र है। इससे पहले पिछले साल यश के 39वें जन्मदिन पर एक छोटा टीज़र रिलीज़ किया गया था, जिसमें यश को कार से उतरते हुए, सिगार पीते हुए और बेहद खतरनाक लुक में दिखाया गया था।
Dhurandhar 2 से टकराएगी Toxic
मेकर्स ने यह भी साफ कर दिया है कि टॉक्सिक 19 मार्च 2026 को ईद के मौके पर रिलीज़ होगी और उसी दिन रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर 2 से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी।
हैप्पी बर्थडे टीज़र की झलक
नया टीज़र एक गहरे और रहस्यमयी माहौल में शुरू होता है, जहां एक परिवार कब्रिस्तान से लौट रहा होता है। इस सन्नाटे को अचानक एक कार के आने से तोड़ा जाता है। इसके बाद कार के अंदर यश और एक महिला के इंटिमेट सीन दिखाए जाते हैं, जबकि बाहर गोलियां चल रही होती हैं और धमाके हो रहे होते हैं। टीज़र आगे बढ़ते हुए राया के रूप में यश को कार से बाहर निकलते, सिगार पीते और बेहद ठंडे अंदाज़ में “डैडीज़ होम” कहते हुए दिखाता है। यह सीन फिल्म के ‘टॉक्सिक’ टोन को पूरी तरह स्थापित करता है।
टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स अपने डार्क, हिंसक और स्टाइलिश अंदाज़ के चलते पहले ही बड़े पैमाने पर चर्चा में है और अब यह नया टीज़र फिल्म को लेकर उत्सुकता को एक नए लेवल पर ले जाता है।
यह भी पढ़ें: Poco M8 5G सबसे मजबूत 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ इंडिया में लॉन्च, जाने स्पेक्स, फीचर्स, कीमत और उपलब्धता
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile