Poco M8 5G सबसे मजबूत 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ इंडिया में लॉन्च, जानिए स्पेक्स, फीचर्स, कीमत और उपलब्धता

Poco M8 5G सबसे मजबूत 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ इंडिया में लॉन्च, जानिए स्पेक्स, फीचर्स, कीमत और उपलब्धता

POCO M8 5G को भारत में एक दमदार मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, जो अपने सेगमेंट का सबसे पतला और सबसे हल्का फोन है. इसमें सेगमेंट की सबसे ड्यूरेबल 3D कर्व्ड डिस्प्ले, रिवर्स चार्जिंग, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट और अन्य कई दमदार फीचर्स शामिल किए गए हैं. इतना ही नहीं, इस फोन के साथ यूज़र्स को सेगमेंट की बेस्ट अपग्रेड पॉलिसी भी मिल रही है. पोको एम8 मोबाइल फोन मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड भी है यानी मजबूती में कोई समझौता नहीं किया गया है. चलिए फटाफट इस नए नवेले फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत वगैरह पर एक नज़र डालते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

POCO M8 5G के स्पेक्स और फीचर्स

सबसे पहले इसकी डिस्प्ले पर नजर डालें तो इसमें 6.77 इंच की बड़ी फुल एचडी+ स्क्रीन दी गई है, जिसका रेज़ोल्यूशन 2392×1080 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 387 PPI है। यह डिस्प्ले 120Hz तक के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसके साथ 240Hz का टच सैंपलिंग रेट, 3840Hz हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग और 3200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में 92.70% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और रिइनफोर्स्ड ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो POCO M8 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4nm टेक्नोलॉजी पर बना है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रीनो GPU दिया गया है। फोन LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। कैमरा सेक्शन में इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जबकि दूसरा 2MP का सपोर्टिंग सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी के मामले में यह स्मार्टफोन 5520mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन 18W रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जिससे जरूरत पड़ने पर अन्य डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं। सॉफ्टवेयर की बात करें तो POCO M8 एंड्रॉयड आधारित HyperOS 2 पर काम करता है। कंपनी इसमें 4 साल के एंड्रॉयड अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा कर रही है।

इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ 300% वॉल्यूम बूस्ट, IP65/IP66 रेटिंग, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 5 जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जो इसे इस सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बनाते हैं।

Poco M8 5G की कीमत और उपलब्धता

Poco M8 की भारत में शुरुआती कीमत 18,999 रुपये रखी गई है. हालांकि, पहली सेल में कंपनी शुरुआती 12 घंटों के लिए इसे 15,999 रुपये में सेल करेगी. यानी लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को 2000 रुपये का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट और 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलने वाली है. इसके अलावा, इस पर 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI भी उपलब्ध होगी. स्मार्टफोन की पहली सेल 13 जनवरी 2026 से शुरू हो रही है.

यह भी पढ़ें: थलापति विजय की Jana Nayagan का रिलीज हुआ पोस्टपोन, 9 जनवरी को नहीं देगी दस्तक, जानें वजह और कब होगी रिलीज़िंग

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo