थलापति विजय की Jana Nayagan का रिलीज हुआ पोस्टपोन, 9 जनवरी को नहीं देगी दस्तक, जानें वजह और कब होगी रिलीज़िंग

थलापति विजय की Jana Nayagan का रिलीज हुआ पोस्टपोन, 9 जनवरी को नहीं देगी दस्तक, जानें वजह और कब होगी रिलीज़िंग

थलापति विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Jana Nayagan’ की रिलीज़ आधिकारिक रूप से टाल दी गई है। इस फैसले से बॉक्स ऑफिस और फिल्म ट्रेड से जुड़े लोगों में हलचल मच गई है। 7 जनवरी को यह जानकारी सामने आई, जब यूरोप और मलेशिया में फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घोषणा करते हुए बताया कि फिल्म की रिलीज़ रद्द कर दी गई है। यह फिल्म पहले 9 जनवरी को बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। निर्माता फिलहाल नई रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं कर पाए हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फिल्म को नहीं मिला सर्टिफिकेशन

फिल्म के टलने की मुख्य वजह सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से समय पर सर्टिफिकेट न मिलना बताया जा रहा है। रिलीज़ की तय तारीख नज़दीक आने के बावजूद सर्टिफिकेशन प्रक्रिया पूरी न होने पर मेकर्स ने मद्रास हाईकोर्ट का रुख किया था और तत्काल राहत की मांग की थी, ताकि फिल्म को तय समय पर रिलीज़ किया जा सके। हालांकि अदालत द्वारा आदेश सुरक्षित रखे जाने से फिल्म की टाइमलाइन और ज्यादा उलझ गई है। इस घटनाक्रम ने एक बार फिर बड़े बजट और हाई-प्रोफाइल फिल्मों के लिए सर्टिफिकेशन में होने वाली देरी और रिलीज़ शेड्यूल पर उसके असर को लेकर बहस छेड़ दी है।

5000 रुपये तक के बिके टिकट

दिलचस्प बात यह रही कि रिलीज़ टलने की घोषणा ऐसे समय में हुई, जब ‘जना नायगन’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह चरम पर था। पूरे तमिलनाडु में एडवांस बुकिंग शुरू होते ही टिकटों की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। कई जगहों से ब्लैक मार्केटिंग की खबरें भी सामने आईं, जहां फर्स्ट डे फर्स्ट शो के टिकट कथित तौर पर 5,000 रुपये तक में बेचे जा रहे थे, जबकि राज्य सरकार द्वारा तय टिकट की कीमत 190 रुपये तक है।

फिल्म पोस्टपोन की अन्य वजह

सर्टिफिकेशन में देरी के अलावा फिल्म की थिएटर रिलीज़ से जुड़ी अन्य अंदरूनी समस्याएं भी सामने आई हैं, जिन्होंने एग्जिबिशन अरेंजमेंट की कमजोरियों को उजागर किया है। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, फैन क्लबों द्वारा बड़ी संख्या में टिकटों की थोक खरीद और रीसेलरों की आक्रामक गतिविधियों ने टिकट प्राइस को असामान्य रूप से बढ़ा दिया। इसके साथ ही निर्माताओं और थिएटर ओनर्स के बीच राजस्व बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद ने हालात और बिगाड़ दिए हैं।

डिस्ट्रिब्यूटर्स का दावा है कि मेकर्स 80 प्रतिशत तक राजस्व हिस्सेदारी की मांग कर रहे हैं, जिससे सिनेमाघर मालिकों को बेहद कम मुनाफा मिल रहा है और फिल्म दिखाने को लेकर उनका उत्साह कम हो गया है। इन तमाम वजहों ने मिलकर उस रिलीज़ को विवादों के केंद्र में ला खड़ा किया, जिसे एक जश्न की तरह मनाया जाना था।

यह भी पढ़ें: Oppo Reno 15 सीरीज की आज होगी भारत में एंट्री, लॉन्च से पहले ही लीक हो गई कीमत, जानें कितने में आएंगे नए फोन

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo