हर महीने रिचार्ज से मुक्ति, एक ही बार में एक साल का हो जाएगा काम, देखें Jio-Airtel-Vi के धांसू प्लान

हर महीने रिचार्ज से मुक्ति, एक ही बार में एक साल का हो जाएगा काम, देखें Jio-Airtel-Vi के धांसू प्लान
HIGHLIGHTS

आज हम आपको ऐसे ही एक साल की वैलिडिटी वाले कुछ एयरटेल, Reliance Jio और वोडाफोन आइडिया प्लांस के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

यहाँ आपको जान सकते है कि एक साल की वैलिडिटी के साथ आपके लिए एयरटेल का पैक कितने में आता है।

तना ही नहीं, Vodafone Idea का प्लान आपको किस कीमत में क्या दे रहा है, साथ ही आपको Reliance Jio किस कीमत में क्या दे रहा है।

आज हम आपको ऐसे ही एक साल की वैलिडिटी वाले कुछ एयरटेल, Reliance Jio और वोडाफोन आइडिया प्लांस के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यहाँ आपको जान सकते है कि एक साल की वैलिडिटी के साथ आपके लिए एयरटेल का पैक कितने में आता है, इसके अलावा इतना ही नहीं, Vodafone Idea का प्लान आपको किस कीमत में क्या दे रहा है, साथ ही आपको Reliance Jio किस कीमत में क्या दे रहा है। आइए सभी प्लांस के बारे में जानते हैं! 

यह भी पढ़ें: 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 778G और 64MP ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ OPPO K10 Vitality Edition

Jio Rs 2999 Recharge Plan

जियो ने अपना यह रिचार्ज प्लान (Jio recharge plan) Rs 2999 की कीमत में आया है। इस प्लान की अवधि 365 दिन है। प्लान में हर रोज़ 2.5GB डाटा मिलेगा और इस तरह प्लान में कुल 912.5GB डाटा मिलेगा। डेली डाटा लिमिट (daily data limit) पूरी होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps हो जाएगी।

jio long validity plan

जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिल रहा है। जियो के इस नए प्लान में फ्री जियो ऐप्स का सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है, जिसमें जियोTV, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vi: डेली 2.5GB डेटा वाले प्लान, देखें किसके पास है सबसे धाकड़ प्लान

अगर लंबी अवधि के अन्य प्लांस की बात करें तो जियो (Jio) के Rs 2545 वाले रिचार्ज में 336 दिन की वैधता मिलती है और इस प्लान में हर रोज़ 1.5GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा, 365 दिन की अवधि वाले Rs 3119 और Rs 2879 वाले प्लान उपलब्ध हैं जो हर रोज़ 2GB डाटा ऑफर करता है।

Vi के साल भर की वैलिडिटी वाले प्लान 

वीआई अपने उपयोगकर्ताओं को कुछ रोमांचक लाभों के साथ तीन एक वर्षीय प्रीपेड प्लान प्रदान करता है। इस लिस्ट में पहला प्लान 1,799 रुपये की कीमत वाला है और इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड कॉल और कुल 3600 SMS भी दिए जाते हैं। इतना ही इस प्लान में आपको 24GB डेटा प्रदान किया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। इस प्लान के साथ वीआई मूवीज और टीवी का एक्सेस आपको फ्री में दिया जाता है। 

Vi one year validity plans

अन्य दो प्लान डेली डेटा प्लान हैं। पहले की कीमत 2,899 रुपये है जबकि दूसरे की कीमत 3,099 रुपये है। ये दोनों प्लान 1.5GB और 2GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS प्रतिदिन प्रदान करते हैं। एकमात्र बड़ा अंतर यह है कि 3,099 रुपये के प्लान के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार का एक साल का एक्सेस फ्री में मिलता है। 

इसके अलावा, ये दोनों प्लान "बिंज ऑल नाइट" फीचर की पेशकश करते हैं जो उपयोगकर्ताओं को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड इंटरनेट का उपयोग करने की अनुमति देता है। उपयोगकर्ता सोमवार से शुक्रवार से शनिवार और रविवार तक अपने अप्रयुक्त डेटा को भी ले सकते हैं जिसे "वीकेंड रोल ओवर" लाभ कहा जाता है। इसके अलावा यूजर्स को हर महीने 2GB डेटा बैकअप भी बिना किसी अतिरिक्त कीमत के मिलता है।

यह भी पढ़ें: थिएटर में रिलीज हुई ये फिल्में अब OTT पर हो गई हैं उपलब्ध, देखें कहाँ…

भारती एयरटेल के एक साल की वैलिडिटी वाले प्लान 

भारती एयरटेल भी वीआई के समान ही वार्षिक प्लांस की पेशकश करता है लेकिन डेटा लाभ और कीमत में कुछ अंतर है। पहला प्लान वीआई के समान है क्योंकि यह 1,799 रुपये की कीमत में आता है। इसके अलावा इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल के साथ कुल 24GB डेटा और 365 दिनों के लिए कुल 3600 SMS मिलते हैं। अन्य दो प्लान डेली डेटा प्लान हैं। पहले की कीमत 2,999 रुपये है जबकि दूसरे की कीमत 3,359 रुपये है।

airtel one year validity plans

इन दोनों प्लान में प्रतिदिन 2GB और 2.5GB डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इसके अलावा, दोनों प्लान्स Disney+ Hotstar के एक्सेस के साथ भी आते हैं।

यह भी पढ़ें: दमदार बैटरी और अधिक स्टॉरिज का बेजोड़ संगम हैं ये फोंस, देखें फीचर्स

इनके अलावा, भारती एयरटेल के सभी प्लांस Amazon Prime Video के मोबाइल एडिशन के साथ लाभ के साथ आते हैं। हालांकि इसके अलावा विंक म्यूजिक, शॉ एकेडमी, फ्री हेलोट्यून्स और बहुत कुछ भी इन प्लांस में मिलते हैं। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo