Jio रिचार्ज में फ्री मिल रहा 5G डेटा, लेकिन क्या वाकई है अनलिमिटेड? जानिए असलियत

Jio रिचार्ज में फ्री मिल रहा 5G डेटा, लेकिन क्या वाकई है अनलिमिटेड? जानिए असलियत

रिलायंस जियो देश में अपने कई रिचार्ज प्लान्स के साथ 5G सेवाएं मुफ्त में दे रहा है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या यह 5G डेटा वाकई अनलिमिटेड है? एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) की 5G सेवाओं पर जहां फेयर यूज पॉलिसी (FUP) लागू है, वहीं जियो इस मामले में अलग नजर आता है। एयरटेल और वोडाफोन आइडिया दोनों अपने ग्राहकों को फ्री 5G डेटा ऐड-ऑन जरूर देते हैं, लेकिन इसकी एक लिमिट तय की गई है। दोनों कंपनियों ने लगभग एक महीने के लिए 300GB डेटा की FUP तय की है, जबकि Vi के लिए यह 28 दिन मानी जाती है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

वाकई मिलता है अनलिमिटेड डेटा?

इसके विपरीत, जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए किसी तरह की मंथली लिमिट का जिक्र नहीं किया गया है। इसका मतलब यह है कि जियो यूजर्स एक महीने से कम समय में 300GB से ज्यादा 5G डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके बाद भी उन्हें 5G डेटा मिलता रहेगा। इस समय जियो ही भारत का एकमात्र टेलीकॉम ऑपरेटर है जो वास्तव में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रहा है।

जियो 5G सबसे फ़ास्ट

स्पीड के मामले में भी जियो का 5G नेटवर्क औसतन काफी तेज माना जा रहा है। अनलिमिटेड डेटा के साथ हाई-स्पीड कनेक्टिविटी जियो को एयरटेल और Vi से अलग बनाती है। हालांकि, जियो का 5G इस्तेमाल करने के लिए अब कुछ शर्तें लागू हैं। यूजर्स को ऐसा रिचार्ज प्लान लेना होगा जिसमें रोजाना कम से कम 2GB डेटा मिलता हो।

जुलाई 2024 से पहले यह नियम थोड़ा अलग था। उस समय जियो के 239 रुपये या उससे अधिक कीमत वाले लगभग सभी प्लान्स में 5G एक्सेस मिल जाता था। लेकिन टैरिफ बढ़ोतरी के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने 5G बेनिफिट्स की शर्तों में बदलाव किया है, ताकि यूजर्स को ज्यादा कीमत वाले 2GB डेली डेटा प्लान्स की ओर बढ़ाया जा सके।

इस रणनीति का मकसद कंपनियों की एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) को बढ़ाना है। कई सर्किल्स में वोडाफोन आइडिया अभी भी 299 रुपये या उससे अधिक कीमत वाले प्लान्स पर 5G सेवा दे रहा है, लेकिन यह एक इंट्रोडक्टरी ऑफर है और इसे मुंबई सर्किल से पहले ही हटा लिया गया है।

कवरेज के लिहाज से जियो का 5G नेटवर्क भी फिलहाल देश में सबसे ज्यादा फैला हुआ है। कंपनी लगातार अपने 5G नेटवर्क को ऑप्टिमाइज़ करने और नए साइट्स लगाने पर काम कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा इलाकों में बेहतर 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जा सके।

यह भी पढ़ें: हंसा-हंसा के कर देगी पागल! 2003 में आई ये कॉमेडी फिल्म है मस्ट-वॉच, कल्ट-क्लासिक को IMDb ने दी 8.6 रेटिंग

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo