BSNL ने जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए अपने प्रीपेड प्लान्स की डेली डाटा लिमिट को बढ़ाया

BSNL ने जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए अपने प्रीपेड प्लान्स की डेली डाटा लिमिट को बढ़ाया
HIGHLIGHTS

टेलीकॉम कंपनियों के बीच मची डाटा होड़ में कोई भी कंपनी पीछे नहीं रहना चाहती है। इसी को देखते हुए BSNL ने एक बड़ा कदम उठाया है, और इसने अपने प्रीपेड प्लान्स की डेली लिमिट को 2GB बढ़ा दिया है।

BSNL Whopping Daily Limit of its Prepaid Plans by 2GB to Take Reliance Jio: टेलीकॉम कंपनियों के बीच मची डाटा होड़ में कोई भी कंपनी पीछे नहीं रहना चाहती है। इसी को देखते हुए BSNL ने एक बड़ा कदम उठाया है, और इसने अपने प्रीपेड प्लान्स की डेली लिमिट को 2GB बढ़ा दिया है। इस कदम को कंपनी की ओर से रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए उठाया गया है। इस नए कदम के तहत आपको कंपनी के प्रीपेड प्लान्स में 2GB डाटा अब मिलने वाला है। अगर हम प्रीपेड अनलिमिटेड कॉम्बो की चर्चा करें तो यह Rs 999, Rs 666, Rs 485, Rs 429 और Rs 186 की कीमत में आते हैं, अब इन प्लान्स में आपको अतिरिक्त 2GB डेली डाटा मिलने वाला है। इसके अलावा अगर 3G डाटा STV प्लान्स की बात करें तो आपको बता दें कि Rs 448, Rs 444, Rs 333, Rs 349, और Rs 187 वाले प्लान्स को इसी डाटा के साथ उतारा जा रहा है।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में कंपनी की ओर से कुछ बदलाव और सामने आये थे। कंपनी ने अब अपने Rs 241 में आने वाले डाटा STV में बदलाव की घोषणा की है, इसके अलावा कंपनी के अन्य प्लान जैसे Rs 155, Rs 198और अन्य में भी बदलाव हुए हैं। जैसे कि अगर आप कंपनी के Rs 198 वाले प्लान की चर्चा करें तो यह एक प्रसिद्द प्लान है, इसके अलावा अब कंपनी इसे ज्यादा प्रसिद्द करना चाहती है, इसके चलते ही कंपनी ने इस प्लान में अब 2.5GB डाटा प्रतिदिन देना शुरू कर दिया है, और इस प्लान की वैधता 24 दिन की है, यह भी आपको बता देते हैं। 

 

इस प्लान में इस वैधता के साथ आपको PRBT भी मिल रही है। इसके अलावा Rs 155 वाले प्लान में बदलाव करके अब आपको 2GB डाटा प्रतिदिन मिल रहा है, और इसकी वैधता 17 दिन की है। इन बदलाव के कारण आपको डाटा तो इन प्लान्स में ज्यादा दिया जा रहा है लेकिन इकी वैधता में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं देखा गया है। 

इन प्लान्स में हुए हैं बड़े बदलाव

अगर हम Rs 14 वाले डाटा STV की बात करें तो आपको इस प्लान में 1GB डाटा एक दिन के लिए मिल रहा है, इस प्लान में इसके पहले तक आपको 110MB डाटा ही मिलता था, इसके बाद अब बात करते हैं कंपनी के अगले प्लान की तो यह Rs 29 की कीमत में आता है, इस प्लान में आपको अभी तक 150MB डाटा मिल रहा था, हालाँकि अब आपको 1GB डाटा तीन दिनों की वैधता के लिए ही मिल रहा है। वहीँ अगर Rs 40 में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो अब इस प्लान में आपको 1GB डाटा चार दिनों के लिए मिल रहा है। इसके अलावा अगर Rs 57 वाले प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में अब आपको 1GB डाटा 21 दिन की वैधता के साथ मिल रहा है। 

Rs 68 वाले प्लान की चर्चा करें तो इसमें अब आपको 2GB डाटा 5 दिनों के लिए मिल रही है, इसके पहले अभी तक इस प्लान में आपको 1GB डाटा मिल रहा है। अब बात करते हैं Rs 78 वाले और Rs 82 वाले प्लान्स के बारे में इन दोनों ही प्लान में आपको 4GB डाटा तीन दिन के लिए एक बोनस के रूप में मिल रहा है। Rs 82 वाले प्लान के साथ आपको PRBT भी फ्री मिल रही है। इसके अलावा Rs 85 वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में आपको 5GB डाटा अब से मिलने वाला है। इसके अलावा Rs 155 वाले प्लान की चर्चा करें तो आपको इस प्लान में अब 2GB रोजाना डाटा मिलने वाला है, और अआप्को यह 17 दिनों के लिए ही मिलता रहने वाला है। 

अब अंत में अगर Rs 241 वाले प्रीपेड प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस अब इस प्लान में आपको 30 दिनों के लिए 7GB डाटा मिलने वाला है, इसके पहले तक इस प्लान में आपको मात्र 2.7GB डाटा ही मिल रहा था। यह बदलाव देशभर में किये गए हैं, इस बदलाव का लाभ आप 6 सितम्बर 2018 तह उठा सकते हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo