Reliance Jio और Airtel की बजा दे बैंड, कुछ ऐसा है BSNL का ये 300 दिन की वैलिडीटी वाला तोडू प्लान, कीमत देख ली तो अभी कर लेंगे रिचार्ज
BSNL के पास एक ऐसा रिचार्ज प्लान है जो 300 दिन की वैलिडीटी ऑफर करता है।
BSNL के इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको बेहतरीन बेनेफिट मिलते हैं।
इस बीएसएनएल प्लान से रिलायंस जियो और एयरटेल के रिचार्ज प्लांस को कड़ी टक्कर मिलती है।
बीएसएनएल की ओर से पिछले कुछ समय से लाखों ग्राहकों को आकर्षित करने का काम किया जा रहा है। टेलिकॉम जगत में कहीं न कहीं बीएसएनएल एक बार फिर से अपनी पकड़ बनाता जा रहा है। अभी हाल ही में खबर आई है कि कंपनी ने TCS के साथ साझेदारी की है, इसका मतलब है कि बीएसएनएल अपने 4G और 5G नेटवर्क को देश में जल्द ही पेश कर सकता है। इसके अलावा अपने रिचार्ज प्लांस के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने का काम तो करती ही है। हम जानते है कि जब सभी टेलिकॉम कंपनियों की ओर से रिचार्ज प्लांस की कीमत को बढ़ाया जा रहा था, तब बीएसएनएल सस्ते में अपने यूजर्स को रिचार्ज प्लांस ऑफर कर रही थी। कंपनी के पास एक 300 दिन की वैलिडीटी वाला प्लान भी है, जो काफी यूजर्स को लुभाता रहा है। आज हम आपको बीएसएनएल के इसी रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले हैं।
BSNL का 300 दिन की वैलिडीटी के साथ आने वाला रिचार्ज प्लान
BSNL की ओर से बीएसएनएल यूजर्स के लिए एक दमदार रिचार्ज प्लान ऑफर किया जाता है। इस रिचार्ज प्लान के साथ बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 300 दिन की वैलिडीटी ऑफर कर रही है। इसका मतलब है कि इस प्लान के साथ आप 10 महीने तक अपने सिम को चालू रख सकते हैं।
यह प्लान उन ग्राहकों के लिए बेस्ट ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा है, जो अपनी दूसरी सिम को लंबे समय के लिए कम दाम में चालू रखना चाहते हैं। आइए अब प्लान की कीमत और बेनेफिट आदि पर नजर डालते हैं।
BSNL प्लान की कीमत और इसके बेनेफिट
BSNL के इस प्लान में आपको 300 दिन की वैलिडीटी मिलती है, जिसका जिक्र हम शुरू से कर रहे हैं। हालांकि, इसके अलावा इस प्लान में आपको Free Calling और डेटा का लाभ भी मिलता है लेकिन कैच यह है कि इस प्लान में आपको ये सब बेनेफिट एक लिमिटेड समय के लिए ही मिलते हैं। आइए जानते हैं कि बेनेफिट आपको किस समय के लिए दिए जा रहे हैं।
BSNL रिचार्ज प्लांस के लिए क्लिक करें!
BSNl के इस प्लान में आपको Unlimited Calling का लाभ मिलता है, जिसे आप किसी भी नेटवर्क पर इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन यह बेनेफिट आपको केवल और केवल प्लान के शुरुआती 60 दिन के लिए ही मिल रहा है। इसके साथ साथ बीएसएनएल के इस प्लान में आपको 2GB डेली डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है, यह भी आपको शुरुआती 60 दिन के लिए ही मिल रहा है। इस प्लान में आपको कुल 120GB डेटा का लाभ दिया जा रहा है।
हालांकि, इसके साथ साथ आपको बीएसएनएल के इस प्लान में 100 SMS भी डेली मिलते हैं, लेकिन यह भी आपको प्लान के 300 दिन के लिए नहीं, बल्कि शुरुआती 60 दिन के लिए ही मिल रहे हैं। इसका मतलब है कि इस रिचार्ज प्लान में बीएसएनएल आपको 300 दिन की वैलिडीटी जरूर दे रहा है लेकिन बेनेफिट इसमें आपको 60 दिन के लिए ही मिलते हैं। प्लान के प्राइस की बात करें तो यह प्लान आपको बीएसएनएल की ओर से 797 रुपये में मिलने वाला है।
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile