BSNL के 4 सबसे दमदार और सस्ते रिचार्ज प्लान, Airtel-Vi-Jio के लिए मुसीबत की घंटी

BSNL के 4 सबसे दमदार और सस्ते रिचार्ज प्लान, Airtel-Vi-Jio के लिए मुसीबत की घंटी
HIGHLIGHTS

BSNL डेली डेटा रिचार्ज प्लांस जो ऑफर करते हैं 2GB तक डेटा

बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए कई शॉर्ट टर्म बेनिफिट प्लान लेकर आया है

ये प्रीपेड पैक केवल 200 रुपये के बजट के साथ उपलब्ध हैं

लोकप्रिय सरकारी स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने यूजर्स के लिए कई प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) लेकर आई है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL)) उन उपयोगकर्ताओं के लिए कई बजट अनुकूल प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) लेकर आया है जो विभिन्न अल्पकालिक प्लांस (Plans) की तलाश करते रहते हैं। इन पैक (Packs) की वैलिडिटी (validity) 28 दिनों तक की होती है। लेकिन लंबी अवधि के पैक (Pack) जैसे लाभ इन प्लांस (Plans) में आपको मिल रहे हैं। BSNL के ये प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) केवल 200 रुपये के बजट में उपलब्ध हैं। आइए अब जानते है कि आखिर कौन से BSNL Recharge Plan आपको सबसे ज्यादा पसंद आने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें: इतनी महंगाई में भी 5000 रूपये में ये स्मार्टफोन कर सकते हैं आपकी ज़रूरत पूरी, देखें कुछ बढ़िया ऑप्शन्स

बीएसएनएल (BSNL) 97 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

यह प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) कुल 18 दिनों के लिए वैलिड है।
इस BSNL रिचार्ज (Recharge) के साथ रोजाना (Daily) 2GB डेटा (Data) ऑफर (offer) किया जा रहा है।
हालांकि इतना ही नहीं आपको इस प्लान (Plan) के साथ अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) भी मिल रही है। 

बीएसएनएल (BSNL) 99 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में किसी भी नेटवर्क (Network) पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) का फायदा मिलता है।
इस Recharge pack की वैलिडिटी (validity) 22 दिनों की है।
हालाँकि, प्लान (Plan) किसी भी डेटा (Data) लाभ या मुफ्त (Free) एसएमएस (SMS) लाभों के साथ नहीं आता है। 

यह भी पढ़ें: केवल 44 रूपये के अंतर में Jio का यह रिचार्ज दे रहा है 42GB एक्स्ट्रा डाटा, 84 दिन की वैधता के साथ

118 रुपये प्रीपेड (Prepaid) वाला BSNL Recharge Plan 

बीएसएनएल (BSNL) का यह प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) यूजर्स को रोजाना (Daily) 0.5GB डेटा (Data) ऑफर (offer) करता है।
पैक (Pack) की वैलिडिटी (validity) 26 दिनों की है।
इस प्लान (Plan) में आपको कुल 13GB इंटरनेट (Internet) पूरी वैलिडिटी (validity) में मिलता है। 
इसके अलावा प्लान (Plan) में आपको डेली फ्री 100SMS  और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) बेनिफिट भी मिलता है। 

187 रुपये का BSNL प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में यूजर्स को रोजाना (Daily) 2GB डेटा (Data) मिलेगा।
इसके अलावा इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की वैलिडिटी (validity) 28 दिन की है।
इतना ही नहीं इस प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) में BSNL की ओर से आपको 56GB इंटरनेट (Internet) पूरी वैलिडिटी (validity) के लिए मिलता है। 
इसके अलावा इस Recharge Plan में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और फ्री एसएमएस (SMS) बेनिफिट्स भी मिलते हैं। 

बीएसएनएल (BSNL) के साथ, रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) 200 रुपये के दो प्रीपेड (Prepaid) बजट लेकर आए हैं। एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) दोनों क्रमशः 199 रुपये और 148 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश करते हैं। जियो (Jio) प्लान (Plan) जियो (Jio) सिनेमा, जियो (Jio) टीवी सहित सभी जियो (Jio) ऐप के मुफ्त (Free) लाभ प्रदान करते हैं। 

यह भी पढ़ें: इस Weekend अमेजन पर पाएं धांसू डील्स, कम दाम में खरीदें बढ़िया प्रोडक्ट्स

Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo