झिंझोड़ कर रख देगी 2 घंटे 29 मिनट की सस्पेंस थ्रिलर, लाख दौड़ा लो दिमाग के घोड़े, नहीं खोल पाओगे ये मर्डर मिस्ट्री
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते नई फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं, लेकिन दर्शकों का दिल वही कंटेंट जीत पाता है जो कहानी और ट्रीटमेंट में कुछ अलग पेश करे. नेटफ्लिक्स के पास भी मूवी के शौकीनों के लिए ऐसा ही कंटेंट भरा पड़ा है, जहां कई फिल्में रिलीज के साथ ही लोगों का ध्यान खींच लेती हैं. हाल ही में आई एक मिस्ट्री थ्रिलर ने भी कुछ ऐसा ही कमाल किया है और कम समय में दर्शकों की पसंद बन गई है.
Surveyयह फिल्म एक गंभीर और रोमांचक क्राइम ड्रामा है, जिसकी शुरुआत बंसल हवेली में घटित एक खौफनाक घटना से होती है. जो मामला शुरुआत में किसी रस्म से जुड़े अपराध जैसा लगता है, वही आगे चलकर एक पेचीदा जांच का रूप ले लेता है. इस जांच के दौरान परिवार के छुपे हुए राज, अंधविश्वास, ताकत का खेल और भ्रष्टाचार की परतें धीरे-धीरे खुलती हैं. कहानी की रफ्तार जानबूझकर धीमी रखी गई है, ताकि पुलिस जांच की बारीकियों और गहरे क्राइम ड्रामा को पसंद करने वाले दर्शकों को पूरी तरह जोड़ा जा सके.
कैसी है कहानी
फिल्म को लेकर यह सवाल भी उठा कि क्या इसकी कहानी किसी सच्ची घटना पर आधारित है. इस पर मेकर्स ने स्पष्ट किया है कि यह फिल्म किसी एक वास्तविक घटना की सीधी कहानी नहीं है. हालांकि, इसमें अलग-अलग घटनाओं से प्रेरणा जरूर ली गई है. फिल्म में 2018 के चर्चित बुराड़ी कांड का रेफरेंस आता है, जिसमें दिल्ली में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत एक साथ हुई थी. इसके अलावा, भारत में हुए कुछ इंडस्ट्रियल गैस लीक हादसों की झलक भी इसमें देखने को मिलती है, जहां रिहायशी इलाकों में जहरीली गैस फैलने से बड़ी दुर्घटनाएं हुई थीं. ये सभी तत्व कहानी को वास्तविकता के करीब लाते हैं, लेकिन फिल्म पूरी तरह काल्पनिक है.
कहां देखें
‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ नाम की यह फिल्म शुक्रवार, 19 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. रिलीज होते ही इसने दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स हासिल किया और देखते ही देखते नेटफ्लिक्स की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गई. फिलहाल यह फिल्म प्लेटफॉर्म पर नंबर 1 पर बनी हुई है.
फिल्म की कास्ट
फिल्म की एक बड़ी खासियत इसकी दमदार स्टारकास्ट है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम भूमिका में नजर आते हैं. उनके साथ चित्रांगदा सिंह मीरा के किरदार में दिखाई देती हैं, जबकि राधिका आप्टे राधा की भूमिका निभाती हैं. इसके अलावा दीप्ति नवल, इला अरुण, रेवती आशा केलूनी, रजत कपूर, संजय कपूर, अखिलेंद्र मिश्रा, श्रीधर दुबे और प्रियंका सेतिया जैसे अनुभवी कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं, जो कहानी को और मजबूत बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel वालों की तो निकल पड़ी, Amazon Prime का फायदा मिल रहा बिल्कुल फ्री! हर दिन अनलिमिटेड डेटा भी
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile