Jio-Airtel वालों की तो निकल पड़ी, Amazon Prime का फायदा मिल रहा बिल्कुल फ्री! हर दिन अनलिमिटेड डेटा भी
अगर आप Reliance Jio या Bharti Airtel का सिम इस्तेमाल करते हैं, तो आपको Amazon Prime स्ट्रीमिंग का फायदा बिना अतिरिक्त खर्च के पाने का मौका मिल रहा है. दोनों टेलिकॉम कंपनियां अपने कुछ चुनिंदा प्रीपेड रीचार्ज प्लान्स में OTT प्लेटफॉर्म्स का कॉम्प्लिमेंटरी एक्सेस दे रही हैं. इन ऑफर्स के तहत Jio के एक और एयरटेल के दो प्रीपेड प्लान्स में Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन शामिल किया गया है.
SurveyJio का Amazon Prime ऑफर
रिलायंस जियो के ग्राहकों को 1,029 रुपये के प्रीपेड प्लान पर 84 दिनों के लिए Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. इसी वैलिडिटी के दौरान यूजर्स को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, साथ ही रोज 100 SMS भेजने की सुविधा भी दी जाती है. इस प्लान में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ शामिल है. इसके अलावा, जियो स्पेशल ऑफर और Google Gemini Pro का एक्सेस भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दिया जा रहा है.
Airtel के Amazon Prime प्लान
एयरटेल अपने 838 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ Amazon Prime Lite का फायदा दे रहा है. इस प्लान में Airtel Xstream Play के साथ SonyLIV समेत कुल 20 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. यूजर्स को प्रतिदिन 3GB डेटा, रोज 100 SMS और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती है.
अगर ज्यादा समय की वैलिडिटी चाहिए, तो एयरटेल का 1,199 रुपये वाला प्लान एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और हर दिन 2.5GB डेटा दिया जाता है. इसके साथ रोज 100 SMS भेजने की सुविधा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी शामिल है. OTT बेनिफिट्स वही हैं जो 838 रुपये वाले प्लान में मिलते हैं, लेकिन इनका लाभ पूरे 84 दिनों के लिए दिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त, इस प्लान में RewardsMini सब्सक्रिप्शन और फ्री हेलोट्यून्स जैसे एक्स्ट्रा फायदे भी मिलते हैं.
यह ध्यान देने वाली बात है कि इन तीनों ही प्रीपेड प्लान्स में एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile