Ola-Uber की वाट लगाने अगले हफ्ते लॉन्च हो रही Bharat Taxi, क्या है और कैसे करती है काम? 5 पॉइंट्स में जानें सबकुछ
Bharat Taxi भारत में 1 जनवरी, 2026 को अधिकारिक तौर पर लॉन्च हो रही है. यह काफी हद तक Uber, Ola और Rapido की तरह एक नई राइड बुलाने वाली सर्विस है, लेकिन यह कई मामलों में उनसे अलग भी है. जी हां, यह आपको अपने मोबाइल से राइड बुक करने में मदद करेगा लेकिन यह बाकियों से बस इतना ही मिलता-जुलता है. भारत टैक्सी एक को-ऑपरेटिव मॉडल पर काम करती है, आप इसे कैब्स की Amul कंपनी की तरह मान सकते हैं, यानी यह एक ऐसी सर्विस है जो पूरी तरह से ड्राइवरों द्वारा चलाई जाएगी न कि किसी लाभ कमाने वाली कॉर्पोरेट कंपनी द्वारा.
Surveyउम्मीद है कि यह मॉडल भारत के ऑन-डिमांड कैब बुकिंग स्पेस को कम करेगा क्योंकि ड्राइवरों को प्रमुखता दी जाएगी, जिससे वे और ज्यादा कमाई कर सकेंगे. जबकि यात्रियों के लिए ये कीमतें कम हो जाएंगी जिससे उनकी बचत होगी. हालांकि, यह सेवा अगले साल लॉन्च हो रही है लेकिन फिलहाल यह कुछ समय के लिए बीटा में उपलब्ध है ताकि हमें थोड़ा बहुत अंदाजा हो जाए कि अधिक यूज़र्स के लिए उपलब्ध होने के बाद इससे क्या उम्मीद की जा सकती है. इस आर्टिकल में हम आपको भारत टैक्सी के लॉन्च से पहले इसके बारे में 5 बड़ी जानकारियां बता रहे हैं, जो सभी के लिए जानना ज़रूरी है.
Bharat Taxi क्या है?
भारत टैक्सी एक नई को-ओपरेटिव राइड-बुकिंग सर्विस है. को-ओपरेटिव बिजनेस होने का मतलब है कि यह सदस्यों के नेतृत्व में है, जो भारत टैक्सी के मामले में ड्राइवर हैं. यह किसी की निजी कंपनी नहीं है और न ही सार्वजनिक कंपनी है. तो कुल मिलाकर कोई एक अथॉरिटी या निवेशकों का समूह नहीं है जो इसके बारे में बड़े फैसले लेता हो. इसके बजाए भारत टैक्सी को लोकतान्त्रिक रूप से नियंत्रित किया जाएगा, जहां हजारों ड्राइवर इस बिजनेस को एक साथ मिलकर चलाएंगे. जहां तक यूज़र्स की बात है तो यह एक नई सेवा है जिसके जरिए आप कैब, ऑटो या बाइक कोई भी राइड बुक कर सकेंगे.
Bharat Taxi की शुरुआत किसने की?
भारत टैक्सी के पीछे नई दिल्ली की Sahakar Taxi Cooperative Limited सबसे बड़ी को-ओपरेटिव कंपनी है जिसमें जयेन मेहता चेयरमैन के तौर पर काम कर रहे हैं, जो अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. यह सेवा भारत की Ministry of Cooperation की सरकार द्वारा चलाई जा रही है.
Bharat Taxi सेवा कैसे काम करेगी?
भारत टैक्सी एक “जीरो-कमीशन मॉडल” पर काम करता है ताकि ड्राइवर लगभग अपने पूरे दिन की कमाई खुद रख सकें. रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि यह आंकड़ा 80-100 प्रतिशत के बीच हो सकता है. यह बात स्पष्ट नहीं है लेकिन ऐसी संभावना है कि उन्हें कुछ प्लेटफॉर्म शुल्क देना होगा, वह रकम अब तक पता नहीं चली है. इसी बीच, यात्री कीमत में उछाल खत्म होने की उम्मीद कर सकते हैं और अगर वे रोज़ाना किसी जगह, जैसे घर और ऑफिस जाते हैं, तो वे ज्यादा स्थिर किराए की उम्मीद कर सकते हैं.
Bharat Taxi को कैसे एक्सेस करें?
भारत टैक्सी ऐप एंड्राइड डिवाइसेज के लिए गूगल प्ले स्टोर पर और आईफोन के लिए एप्पल ऐप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. एक बात और स्पष्ट कर दें कि फिलहाल यह सर्विस बीटा (और दिल्ली और गुजरात की कुछ जगहों पर उपलब्ध है) में है, इसलिए पूरी तरह रोल आउट होने के बाद ऐप का फाइनल वर्जन काफी अलग दिख सकता है.
क्या ऐसी चीज़ पहले हुई है?
राइड-हेलिंग को-ऑपरेटिव्स नए नहीं हैं. इसका एक पुराना उदहारण न्यू यॉर्क शहर में Drivers Cooperative है. यह 2021 से Uber और Lyft जैसी बड़ी कम्पनियों के ऑल्टरनेटिव के तौर पर काम कर रही है और अमेरिका में अपनी तरह के सबसे बड़े को-ऑपरेटिव्स में से एक बनी हुई है. हालांकि, भारत में भारत टैक्सी इस तरह की पहली शुरुआत है.
यह भी पढ़ें: Poco M8 Series का इंडिया लॉन्च हुआ टीज़, दो नए स्मार्टफोन्स की होगी एंट्री, जानें अब तक सामने आईं डिटेल्स
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile