Poco M8 Series का इंडिया लॉन्च हुआ टीज़, दो नए स्मार्टफोन्स की होगी एंट्री, जानें अब तक सामने आईं डिटेल्स
Poco ने अधिकारिक तौर पर नए M-सीरीज स्मार्टफोन्स के भारत में लॉन्च को टीज़ कर दिया है, जिससे यह पुष्टि हो गई है कि नए डिवाइसेज आने वाले हैं, हालांकि, ब्रांड ने अब तक उनके नामों का खुलासा नहीं किया है. वैसे तो पोको ने अब तक इनके स्पेसिफिकेशन्स और डिज़ाइन को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है, लेकिन बढ़ते लीक्स और सर्टिफिकेशन लिस्टिंग्स ने पहले से ही संकेत दे दिए हैं कि इनसे क्या उम्मीद की जा सकती है. ये रिपोर्ट्स जल्द लॉन्च का संकेत देती हैं, साथ ही यह भी उम्मीद है कि ये आगामी फोन्स भारतीय और ग्लोबल दोनों बाज़ारों में आ सकते हैं लेकिन थोड़े अलग हार्डवेयर कंफिगरेशन्स के साथ.
Surveyहालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी फोन्स संभावित तौर पर Poco M8 और Poco M 8 Pro होंगे. इन मॉडल्स को लेकर कई हफ़्तों से अफवाहें आ रही हैं और उम्मीद है कि ये दोनों अल्ड ही भारत और ग्लोबल बाज़ार में एंट्री लेंगे.
Poco M8 Series का पहला टीज़र
पोको इंडिया के पहले टीज़र से केवल यह पुष्टि हुई है कि नई M-सीरीज का लॉन्च आने वाला है. इससे किसी भी डिज़ाइन डिटेल्स या स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि, पिछले लीक्स यह सुझाव देते हैं कि Poco M8, Redmi Note 15 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जबकि Poco M8 Pro, Redmi Note 15 Pro+ पर आधारित हो सकता है.
Poco M8 Series का संभावित कैमरा
इन हैंडसेट्स के भारतीय और ग्लोबल वेरिएंट्स में अंतर देखने को मिल सकते हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Poco M8 Pro के भारतीय वेरिएंट में एक 50MP प्राइमरी कैमरा होगा जो Redmi Note 15 Pro+ के चीनी वर्जन में भी है. वहीं कहा जा रहा है कि ग्लोबल Redmi Note 15 Pro+ एक 200MP मेन सेंसर के साथ आएगा, जिससे यह सुझाव मिलता है कि Poco M8 Pro भी बाज़ार के आधार पर अलग-अलग कैमरा हार्डवेयर ऑफर कर सकता है.
सर्टिफिकेशन्स
Poco M8 और M8 Pro के रेंडर्स पहले ही ऑनलाइन सामने आ गए हैं. Poco M8 Pro को कई सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा चुका है जिनमें TDRA (UAE), IMEI database, FCC, और IMDA शामिल हैं. इसी बीच, Poco M8 ने BIS, NBTC, IMDA, और TDRA सर्टिफिकेशन्स को पार कर लिया है.
उम्मीद है कि पोको आने वाले दिनों में M8 सीरीज के बारे में अन्य डिटेल्स का खुलासा करना शुरू करेगा जिसके साथ ही लॉन्च डेट भी जल्द रिलीज़ की जाएगी.
यह भी पढ़ें: OTT पर आई 6 एपिसोड वाली सीरियल किलर सीरीज, क्लाइमैक्स देख पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन, फाड़ू है सस्पेंस
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile