Vodafone Idea यूज़र्स के लिए बुरी खबर! बंद हुआ 249 रुपए वाला प्लान, जानिए अब क्या हैं ऑप्शन्स
वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने सबसे लोकप्रिय प्रीपेड प्लान्स में से एक 249 रुपए वाले प्लान को हटा दिया है। यह प्लान अब ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं है। 249 रुपए वाले इस प्लान में पहले रोजाना 1GB डेटा, 100 SMS प्रति दिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती थी। FUP डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64 Kbps तक घट जाती थी।
Surveyदूसरा किफायती ऑप्शन
हालांकि, कंपनी अभी भी 239 रुपए का प्लान पेश कर रही है, जो एक ठीक-ठाक विकल्प माना जा सकता है। 239 रुपए वाले इस पैक में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, साथ ही 2GB डेटा, JioHotstar Mobile की सुविधा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS शामिल हैं।
Jio-Airtel ने भी हटाए प्लान
कंपनी के इस कदम के पीछे माना जा रहा है कि वोडाफोन आइडिया अब यूज़र्स को ज्यादा कीमत वाले प्लान्स की ओर बढ़ावा देना चाहती है, जिनमें रोजाना 1.5GB या उससे अधिक डेटा मिलता है। दरअसल, 300 रुपए से कम कीमत वाले सेगमेंट में अब लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियों जैसे Jio, Airtel और Vi ने अपने 1GB डेली डेटा वाले सस्ते प्लान्स को हटाना शुरू कर दिया है।
वहीं, Jio अभी भी अपने ग्राहकों को 209 रुपए वाला प्लान दे रहा है। इस पैक में 22 दिनों की वैलिडिटी, रोजाना 1GB डेटा, 100 SMS प्रति दिन, और अतिरिक्त लाभ के तौर पर JioTV और JioCloud की सुविधा मिलती है। तय डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps तक रह जाती है।
Jio के पास दो और किफायती प्लान हैं, जिनकी कीमतें 189 रुपए और 799 रुपए हैं। 189 रुपए वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए कुल 2GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी गई है, जबकि 799 रुपए वाले पैक में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है।
कुल मिलाकर, सभी टेलीकॉम कंपनियां अब यूज़र्स को ज्यादा डेटा वाले महंगे प्लान्स की ओर आकर्षित करने की रणनीति पर काम कर रही हैं। वजह साफ है कि जितना ज्यादा डेटा ग्राहक इस्तेमाल करेंगे, टेलीकॉम कंपनियों की कमाई उतनी ही बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें: Amazon की Diwali Special Sale में मच गई लूट, 67% तक की छूट पर मिल रहे 43 इंच टॉप ब्रांडेड स्मार्ट टीवी
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile