एयरटेल 4G हॉटस्पॉट अब मिल रहा है सिर्फ Rs. 999 में

HIGHLIGHTS

वैसे अमेज़न पर इसकी कीमत Rs. 3250 बताई गई है.

एयरटेल 4G हॉटस्पॉट अब मिल रहा है सिर्फ Rs. 999 में

जब से बाज़ार में जियो ने एंट्री ली है, तब से बाज़ार में अन्य टेलीकॉम कंपनियों के लिए ही काफी मुश्किलें पैदा हुई है, कि वो कैसे अपने यूजर्स को अपने साथ बना कर रखें. लेकिन कुछ कंपनियां भी जियो को टक्कर देने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अब इस कड़ी में एयरटेल का नाम शामिल हुआ है. दरअसल अब एयरटेल के 4G हॉटस्पॉट की कीमत में कटौती हुई है. अब यह सिर्फ Rs. 999 में मिल रहा है. वैसे अमेज़न पर इसकी कीमत Rs. 3250 बताई गई है. 

वैसे बता दें कि,जियो का 4G हॉटस्पॉट भी Rs. 999 में ही मिलता है. कंपनी ने पिछले साल दिवाले के समय इसकी कीमत में कटौती की थी और उसके बाद से ही यह अभी भी इसी कीमत में सेल के लिए उपलब्ध है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo